/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/mukesh-sahani-jansuraaj-election-symbol-2025-06-25-17-41-03.jpg)
चुनाव आयोग (Election Commission) ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को उसका पारंपरिक चुनाव चिह्न 'नाव' (Boat Symbol) वापस दे दिया है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह "संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के लोकतंत्र की जीत" है। साथ ही, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज (Jansuraj) को 'स्कूल बैग' (School Bag Symbol) का चुनावी प्रतीक आवंटित किया गया है।
वीआईपी (VIP) का 'नाव' चुनाव चिह्न पार्टी की पहचान रहा है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इसी प्रतीक के साथ पार्टी ने 4 सीटें जीती थीं। हालांकि, पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी को 'पर्स' (Purse Symbol) चुनाव चिह्न दिया गया था, लेकिन अब नियमों का पालन करने के बाद वीआईपी को फिर से उसका पुराना प्रतीक मिल गया है।
अन्य पार्टियों को मिले चुनाव चिह्न
चुनाव आयोग ने कुल 8 पार्टियों को नए चुनावी प्रतीक आवंटित किए हैं, जिनमें शामिल हैं:
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) – गैस सिलेंडर (Gas Cylinder)
भारतीय सार्थक पार्टी – कैंची (Scissors)
लोहिया जनता दल – बाल्टी (Bucket)
जन सलामती पार्टी – लेडीज पर्स (Ladies Purse)
भारतीय जनता समाजसेवी पार्टी – बांसुरी (Flute)
राष्ट्रीय समाजवादी लोग अधिकार पार्टी – रिंग (Ring)