/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/pRSHerlo0UL2MBmnWkS5.jpg)
Bihar Election: सीवान की चुनावी गर्मी बुधवार को उस वक्त चरम पर पहुंच गई जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी के गढ़ माने जाने वाले इलाके में जनसभा की। शहाबुद्दीन की कर्मभूमि सीवान में जब योगी मंच पर पहुंचे, तो बुलडोजर की झांकी के साथ उनका स्वागत हुआ। यह नजारा देख वे मुस्कुरा उठे और बोले - यूपी में बुलडोजर माफिया की छाती पर ऐसे चलता है कि सपा और उसके पार्टनर्स को सिर्फ फातिहा पढ़ने का मौका मिलता है।
योगी का 22 मिनट का भाषण पूरी तरह राजनीतिक हमले और चुनावी संदेश से भरा था। उन्होंने सीधे आरजेडी और कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि बिहार अब ‘जंगलराज’ के दौर में वापस नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी पार्टियां फिर सत्ता में आईं, तो बिहार फिर अपराध और माफियाओं के कब्जे में चला जाएगा।
योगी ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि रघुनाथपुर से आरजेडी ने जिस प्रत्याशी को उतारा है, वह अपनी आपराधिक प्रवृत्ति के लिए मशहूर है। नाम भी देखिए - ओसामा शहाब। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, जैसा नाम वैसा काम।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी जैसे दल अपराधी और माफिया को गले लगाते हैं और कभी बाबर या औरंगजेब की मजार पर जाकर सजदा करते हैं।
सीएम योगी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और कहा कि बिहार शक्ति की धरती है, भक्ति की धरती है। इसका गौरवशाली इतिहास पूरे भारत को दिशा देता आया है। इसके बाद उन्होंने मुद्दों की बौछार करते हुए विपक्षी दलों को एक-एक कर घेरा।
‘जंगलराज’ और ‘माफियाराज’ पर सीधा प्रहार
योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि 2005 से पहले “सबका साथ नहीं, सिर्फ परिवार का विकास” होता था। अब आरजेडी उसी माफिया राज को लौटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार को अब ‘जंगलराज’ की ओर नहीं लौटने देना है।
‘बुलडोजर मॉडल’ और अपराध पर ‘जीरो टॉलरेंस’
योगी ने अपने यूपी मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चलती है। “जो बाकी रह जाता है, यूपी का बुलडोजर उसको पूरा कर देता है,” उन्होंने कहा। साथ ही उन्होंने सीवान की पुरानी आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए जनता से अपील की कि अपराधियों को दोबारा सिर नहीं उठाने देना चाहिए।
राम मंदिर पर कांग्रेस और आरजेडी पर वार
योगी ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर भी विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी कहा था कि “राम तो हुए ही नहीं” और आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था। आज भी ये दल अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करते हैं।
‘बाबर और औरंगजेब की मजार पर सजदा’ वाला तंज
योगी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसे दल उन लोगों को सम्मान देते हैं जो देश के खिलाफ सोच रखते हैं। “ये लोग बाबर और औरंगजेब की मजार पर सजदा करते हैं, जबकि सच्चा भारतीय भगवान राम और माता सीता की पूजा करता है,” उन्होंने कहा।
महागठबंधन पर चौतरफा हमला
योगी ने समाजवादी पार्टी और माले (CPI-ML) को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि यूपी में सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं और बिहार में आरजेडी के साथ हाथ मिलाया है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद और माओवाद को खत्म करने के लिए बिहार को भी डबल इंजन की सरकार की जरूरत है।
Bihar news | bihar election 2025 | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us