/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/cMa75dKW72EGbRezxtGt.jpg)
00:00/ 00:00
पटना, वाईबीएन नेटवर्क
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान जाने के बाद अब देश भर के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस भगदड़ के बाद सभी राज्यों की प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में पटना रेलवे स्टेशन की खबर सामने आई है, जहां पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सुरक्षाकर्मियों के साथ पटना रेलवे स्टेशन का दौरा किया और वहां की स्थिति का आकलन किया।
#WATCH बिहार: पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सुरक्षाकर्मियों के साथ पटना रेलवे स्टेशन का दौरा किया और वहां की स्थिति का आकलन किया। https://t.co/03WfQWKTSqpic.twitter.com/MBTqO1QAkH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
पटना के लोग से डीएम ने किया अनुरोध
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह एसएसपी अवकाश कुमार के साथ निरीक्षण के लिए पटना जंक्शन पहुंचे। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा, "रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ को लेकर जो भारी भीड़ हो रही है उसी के निरीक्षण के लिए हम लोग यहां आए हुए हैं। प्रति नियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल ये सब तैनात है कि नहीं और रेलवे के GRP, RPF के साथ बेहतर समन्वय है। 4-5 प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ है बाकी जगह स्थिति सही है। हमारा प्रयास है कि कोई अप्रिय घटना न घटे और जो लोग जा रहे हैं उनको असुविधा न हो। पटना के लोग से अनुरोध है कि अभी भीड़ काफी है तो आप देखते रहे और उसी हिसाब से अपनी योजना बनाए। ट्रेन को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचाए। ये आपकी ही संपत्ति है और जो ऐसा करेगा इसके विरोध हम सख्त कार्रवाई करेंगे।"
#WATCH पटना (बिहार): पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह एसएसपी अवकाश कुमार के साथ निरीक्षण के लिए पटना जंक्शन पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा, "रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ को लेकर जो भारी भीड़ हो रही है उसी के निरीक्षण के लिए हम लोग यहां आए हुए हैं। प्रति नियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस… pic.twitter.com/r3M6kGqthT
डराने वाली तस्वीरें आई थी सामने
बता दें बीते दिनों से महाकुंभ प्रयागराज जाने वालों की संख्या देश के हर कोने से बढ़ रही है। बिहार के पटना और मधुबनी रेलवे स्टेशन से ऐसी तस्वीरें पिछले दिनों सामने आई जो देखने वालों में दहशत पैदा कर रही थी। तस्वीरें किसी बड़ी घटना की तरफ इशारा कर रही थी। बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कई लोगों ने एसी कोच के खिड़की के शीशे तोड़ दिए थे। वहीं पटना रेलवे से बांस युद्ध के वीडियो भी सामने आए थे, जो कि रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ होने के कारण हुई थी। दरअसल तब लोगों में बिना टिकट के सफर कर सकने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। रिजर्व सीट पर बिना टिकट वाले लोग बैठ गए और जिनका टिकट था वो ट्रेन में चढ़ ही नहीं पाए।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)