Advertisment

Bihar Elections: कांग्रेस का 'महाअभियान', खरगे और अल्लावरू के दौरे से बदलेगी सियासी बिसात?

Bihar Elections:कांग्रेस का 'महाअभियान', खरगे और अल्लावरू के दौरे से बदलेगी सियासी बिसात?बिहार में सियासी तापमान तेजी से बढ़ रहा है और कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुकी है।

author-image
Mukesh Pandit
Mallikarjun

Photograph: (file)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन नेटवर्क

बिहार में सियासी तापमान तेजी से बढ़ रहा है और कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुकी है। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने बिहार में नए प्रभारी की नियुक्ति के बाद अब अपनी रणनीति को और धार देने का फैसला किया है। इसी कड़ी में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू का बिहार दौरा फाइनल हो गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 22 फरवरी को बिहार के बक्सर में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ में शामिल होंगे। वहीं, कांग्रेस के नए बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू 20 फरवरी को पटना पहुंचेंगे और तीन दिनों तक बिहार में रहकर संगठन की नब्ज टटोलेंगे।

20 फरवरी को पटना जाएंगे

कांग्रेस ने हाल ही में कृष्णा अल्लावरू को बिहार का नया प्रभारी नियुक्त किया है। वे 20 फरवरी को पटना पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं से मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद 22 फरवरी को बक्सर में एक मेगा रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें खरगे मंच से जनता को संबोधित करेंगे। अल्लावरू बिहार में तीन दिनों तक रहकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

Advertisment

राहुल गांधी के लगातार बिहार दौरे के बाद अब खरगे की एंट्री

गौरतलब है कि बीते 20 दिनों में राहुल गांधी दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। अब खरगे और अल्लावरू की सक्रियता इस ओर इशारा कर रही है कि कांग्रेस बिहार चुनाव को लेकर गंभीर है और किसी भी सूरत में अपने संगठन को मजबूत करना चाहती है। कांग्रेस के इस नए जोश को देखकर यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या पार्टी आगामी चुनावों में अकेले उतरने की तैयारी कर रही है, या फिर महागठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी? राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म है कि कांग्रेस अपने जनाधार को फिर से मजबूत करने और बिहार में स्वतंत्र रूप से अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है।

Advertisment
Advertisment