/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/NqcoKXfZUj8a3Gu3Oo9x.png)
बिहार की राजनीति में पोस्टर वार जारी है। राजधानी पटना में सर्वे को लेकर बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं, जिस पर अब पूर्व पर्यावरण मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप ने तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में अगली सरकार बनने का दावा किया है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि "तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे, यह मेरी भविष्यवाणी है। उन्हें सभी लोग पसंद करेंगे और वह एकदम मुख्यमंत्री बनेंगे। युवा और नौजवान उनके नेतृत्व में बेहतर काम करेंगे।"
वर्तमान सरकार से जनता परेशान
तेज प्रताप ने कहा कि बिहार की जनता अब वर्तमान शासन से ऊब चुकी है। सिर्फ कहने के लिए डबल इंजन की सरकार है। सूबे में भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का बोलबाला है। आमजन महंगाई से तो युवा वर्ग बेरोजगारी के मार से त्रस्त है।
यह भी पढ़ें: Bihar Budget 2025-26: 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश, विकास की नई उड़ान या चुनावी छलावा!
NDA सरकार में न नौकरी- ना सुनवाई
उन्होंने कहा कि जब बिहार में राजद की सरकार थी तब सूबे में नौकरियों का पिटारा खुला था। अब जंगल राज बोलने वाले लोगों के राज में नित दिन हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं घटित हो रही है। थाने पर जब लोग पहुंचते है तो उन्हें वहां से भगा दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Bihar Budget: राबड़ी देवी ने सरकार से की मांग, महिलाओं को दें हर माह 2500 रुपए
राजद एकमात्र विकल्प
तेजप्रताप ने कहा- राजद की सरकार थी तब लोग शान से थाने पर पहुंचते थे और अपना काम कराकर वापस आते थे। वैसी ही समाजिक न्याय की सरकार एक बार फिर बनेगी।