/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/Ti7JGO7G8D09zPB16Jtv.jpg)
Photograph: (google)
पटना, वाईबीएन नेटवर्क।
केंद्रीय बजट 2025 में बिहार के लिए मखाना बोर्ड की घोषणा पर राज्य के मंत्री मंगल पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह कदम बिहार के लाखों मखाना किसानों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। मंगल पांडे ने कहा कि "मखाना किसानों की लंबे समय से मांग थी कि उनके लिए भी चाय बोर्ड और रबर बोर्ड की तरह एक मखाना बोर्ड बनाया जाए। जब हाल ही में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना आए थे, तो हमने उनसे इस संबंध में अनुरोध किया था। आज यह सपना वित्त मंत्री की घोषणा के साथ साकार हो गया।"
यह भी पढ़ें: Budget 2025: नए बजट में आम लोगों को राहत, जानें क्या-क्या हुआ सस्ता
मंगल पांडे ने कहा
मंत्री ने कहा कि मखाना की खेती मुख्य रूप से बिहार के मिथिला और कोसी क्षेत्र में की जाती है। मखाना बोर्ड के गठन से किसानों को न केवल बेहतर मूल्य मिलेगा, बल्कि उनकी उपज की गुणवत्ता और विपणन क्षमता में भी सुधार होगा। यह कदम न केवल किसानों की आय में वृद्धि करेगा, बल्कि मखाना को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में भी मदद करेगा।
मंगल पांडे ने कहा कि "मखाना किसानों की यह मांग काफी समय से लंबित थी। इस घोषणा से न केवल उनकी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास को भी प्रोत्साहन देगा। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने इस क्षेत्र के किसानों के हित को प्राथमिकता दी है।"
मखाना बोर्ड के गठन से न केवल मखाना उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बिहार की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस पहल से बिहार का मखाना वैश्विक बाजार में अपनी खास जगह बनाएगा।