/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/8QhAco5xJL8QsVsfBvQs.jpg)
भोजपुर, आईएएनएस
बिहार में भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरा-मोहनिया हाईवे पर दुल्हिनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार, 21 फरवरी को सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक कार से प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर पटना लौट रहे थे। शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे ये हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: पाकिस्तान से जुड़े Video को कुंभ क्षेत्र का बताया, 26 सोशल मीडिया हैंडल्स पर FIR
मृत लोगों के शवों को बाहर निकाला
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से कार से मृत लोगों के शवों को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मृतकों में दंपती, उनकी दो बेटियां समेत छह लोग बताए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025 : महाकुंभ स्नान के आखिरी चरण के लिए 1200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था
वाहन ने पीछे से खड़े ट्रक को टक्कर मार दी
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी और चालक को झपकी आ गई थी, जिस वजह से वाहन ने पीछे से खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। फिलहाल, पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी गूंज कई सौ मीटर तक सुनाई दी।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष Ajay Rai ने किया संगम स्नान