Advertisment

हादसा: बदायूं के दातागंज में पलटा अनियंत्रित टेंपो, एक की मौत, तीन घायल

बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भटौली के पास सवारियां भरकर जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक व्‍यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन सवारी घायल हो गईं। घायलों को सीएचसी दातागंज में भर्ती कराया गया है

author-image
Manoj Verma
फोटो

सीएचसी दातागंज में घायलों का उपचार करते चिकित्‍सक Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भटौली के पास सवारियां भरकर जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक व्‍यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन सवारी घायल हो गईं। घायलों को सीएचसी दातागंज में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्‍टमार्टम को भेजा है। 

शनिवार को दोपहर करीब एक बजे दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव खुर्दी से टेंपो सवारियां भरकर दातागंज आ रहा था। इसी दौरान दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ही गांव भटौली गांव के पास तेजी से चल रहा टेंपो अनियंत्रित होते हुए खाई में पलट गया। चीख पुकार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और टेंपो में दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में गांव कालूपुर निवासी 50 वर्षीय महेंद्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ममता देवी, राजकुमार, जयदेवी घायल हो गए। 

शराब के नशे में टेंपो दौडा रहा था चालक 

टेंपो चालक शराब के नशे में टैंपो को तेज चला रहा था। हादसे में घायलों ने बताया कि उससे कई बार टैंपो धीरे चलाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना, इसी वजह से हादसा हुआ। घायलों ने बताया कि चालक का नशा ही हादसे की वजह बना।  

Advertisment
Advertisment