Advertisment

हादसा: ट्रक ने बाइक को मारी टक्‍कर, मासूम बच्‍चे की मौत, दंपती समेत बच्‍ची घायल

उझानी कोतवाली क्षेत्र में मंडी समिति के सामने कछला से घर जा रहे बाइक सवार दंपती को बेकाबू ट्रक ने टक्‍कर मार दी। हादसे में तीन साल के मासूम बच्‍चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मां, पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Manoj Verma
फोटो

हादसे के बाद सीएचसी उझानी में जांच करती पुलिस Photograph: (YBN)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

उझानी कोतवाली क्षेत्र में मंडी समिति के सामने कछला से घर जा रहे बाइक सवार दंपती को बेकाबू ट्रक ने टक्‍कर मार दी। हादसे में तीन साल के मासूम बच्‍चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मां, पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी उझानी भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया गया। 

पति और बच्‍चों के साथ मायके गई थी गंगा 

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मनकापुर कौर निवासी सुनील कुमार की पत्‍नी गंगा का मायका उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्‍मी नगला में था। सोमवार को वह अपने पति और बच्‍चों के साथ मायके गई थी। मायके में एक दिन रुकने के बाद वह सभी मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे वापस गांव जा रहे थे। उनका तीन वर्षीय बेटा रुद्रांंस बाइक पर आगे बैठा था। सात वर्षीय पुत्री तान्‍या और गंगा पीछे बैठी थीं। इसी दौरान उझानी मंडी समिति के पास सामने की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्‍कर मार दी। हादसे में रुद्रांस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 

ननिहाल से घर जा रहा था मासूम, रास्‍ते में मिली मौत 

ननिहाल से घर जाते वक्‍त मासूम बच्‍चे को नहीं पता था कि मौत उसका रास्‍ते में इंतजार कर रही है। इकलौते बेटे के खोने के गम से घायल दंपती भी बेसुध हैं। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। 

Advertisment
Advertisment