/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/e8yq8S8ceq6OIPRPkgEo.jpeg)
जूते पहनकर बाबा साहेब का माल्यार्पण करते शहबाजपुर मोहल्ले के सपा समर्थित सभासद Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं जिले में एक ओर समाजवादी पार्टी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर दलित वोट साधने के लिए तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया, वहीं शहर में जूते पहनकर सपा नेताओं ने बाबा साहेब का सम्मान किया। यह मामला अब चर्चा का विषय बनता जा रहा है। वजह है कि सपा के स्थानीय नेता बाबा साहेब की जयंती पर जूता पहनकर उनका सम्मान करते दिख रहे हैं।
सभासद को छोडों बडे नेताओं ने भी नहीं उतारे जूते
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/gWobNHv7wzU7QcTCsw0F.jpeg)
बाबा भीमराव आंबेडकर साहेब के सम्मान में जहां एक ओर सपा पूरी तरह से सम्मान समारोह में जुटी थी, वहीं सपा के एक बडे धडे ने उनके सम्मान में जूते भी नहीं उतारे। सपा समर्थित नगर पालिका परिषद का सभासद लियाकत उर्फ नावेद जूते पहनकर नगर पालिका प्रांगण में बाबा साहेब के चित्र पर जूते पहनकर माल्यार्पण करते दिखा तो वायरल वीडियो में स्पष्ट है कि सपा के बडे नेता भी जूता पहनकर बाबा साहेब का सम्मान कर रहे हैं। इससे समाजवादी पार्टी की मंशा स्पष्ट जाहिर हो रही है कि वह किस तरह से दलितों को साधने के लिए बाबा साहेब का सम्मान कर रही है।
सभ्यता में दिखे युवा सपा नेता अनीस सिद्दीकी
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि जहां बाबा साहेब का सम्मान करने के लिए सपा के बडे नेता जूता पहनकर माल्यार्पण कर रहे हैं वहीं छात्र राजनीति से जुडे सपा के युवा नेता अनीस सिद्दीकी सलीके के साथ जूता उतारकर बाबा साहेब का सम्मान किया। वह जूता उतारकर माल्यार्पण करते दिखे। हैरत की बात तो यह थी कि अपने आप को आंबेडकर सभा का नगरीय अध्यक्ष बताने वाला भी जूते पहनकर दिखा।