Advertisment

Attack: बदायूं के बिल्‍सी में जंगली जानवर का हमला, सात भेड को मारा, तीन को उठा ले गया

बदायूं के बिल्‍सी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव हैवतपुर में जंगली जानवर के आने से दहशत है। जंगली जानवर ने एक पशुशाला में हमला बोलकर सात भेड को जान से मार दिया और तीन भेड को उठा ले गया। इसकी जानकारी होते ही पशुपालक के होश उड गए हमले से सभी दहशत में हैं

author-image
Manoj Verma
फोटो

पशुशाला में जंगली जानवर के हमले से मरीं भेड Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

बदायूं के बिल्‍सी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव हैवतपुर में जंगली जानवर के आने से दहशत है। जंगली जानवर ने एक पशुशाला में हमला बोलकर सात भेड को जान से मार दिया और तीन भेड को उठा ले गया। इसकी जानकारी होते ही पशुपालक के होश उड गए हमले से सभी दहशत में हैं। वजह है क‍ि इस जंगली जानवर ने भेडों को पहल भर में मौत के घाट उतार दिया ऐसे में यह किसी पर भी हमला कर सकता है। 

बिल्‍सी इलाके के गांव हैवतपुर निवासी रतनपाल की गांव से सटी पशुशाला है। वह भेंड पालन करता है। गुरूवार की रात भेंडों को चारा पानी देने के बाद रतनपाल घर खाना खाने गया था। इसी दौरान किसी जंगली जानवर ने पशुशाला में हमला बोलकर भेंडों को निशाना बना लिया। उसने सात भेंड को मौत के घाट उतारा तो तीन को उठाकर ले गया। छह भेंड जख्‍मी हालत में थीं। देर रात खाना खाने के बाद रतनपाल भेंडों को देखने गया तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड गए। इसके बाद गांव में सूचना मिली तो तमाम लोगों की भीड मौके पर पहुंच गई।     

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम 

पशुपालक की ओर से वन विभाग की टीम को सूचना दी गई, लेकिन वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। हमले के बाद गांव वालों का कहना है क‍ि जंगली जानवर किसी पर भी हमला कर सकता है। इस भय से अब किसान खेतो की ओर जाने से भी भय खा रहे हैं। 

Advertisment
Advertisment