Advertisment

Attack: बदायूं के मूसाझाग में चल रही बौद्ध कथा में बवाल, उपद्रवियों ने दलितों पर बरपाया कहर, सात पर मुकदमा

बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर बेला में चल रही बौद्ध कथा में गांव के ही संवर्णों ने जमकर बवाल किया। कथा का आयोजन कराने वाले दलितों के साथ जमकर मारपीट और तोडफोड की। पुलिस ने पीडितों को ही धमकाया, लेकिन हालात बिगडते देख मुकदमा दर्ज किया गया

author-image
Manoj Verma
एडिट
फोटो

बौद्ध कथा में बवाल के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन करते दलित संगठन Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क। बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर बेला में चल रही बौद्ध कथा में गांव के ही संवर्णों ने जमकर बवाल किया। कथा का आयोजन कराने वाले दलितों के साथ जमकर मारपीट और तोडफोड की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दलितों को ही धमकाना शुरू कर दिया। कथा वाचक और कथा का आयोजन कराने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की भी धमकी दी गई। इसके बाद दलित संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और थाने पर धरना प्रदर्शन किया। हालात बिगडते देख पुलिस ने सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया। 

शुक्रवार की रात गांव सकतपुर बेला में दलित समाज के गजराज ,अर्वेश,सुनील, राजवीर,अमित चंद्रपाल गुड्डू ने गांव में ही अपनी जमीन पर बौद्ध कथा का आयोजन कराया था। कथा में गांव के अलावा दूर दराज से भी लोग शामिल हुए। कथा का आयोजन हो रहा था, इसी दौरान रात करीब दस बजे गांव के ही संवर्ण समाज के कई लोग असलहा लेकर कथा के पांडाल में घुस गए। इसके बाद उन्‍होंने पथराव, मारपीट और तोडफोड शुरू कर दी। साउंड सिस्‍टम से लेकर पीडितों के मोबाइल भी तोड दिए। बवाल के बाद मौके पर भगदड मच गई। काफी देर तक वह मौके पर उपद्रव करते रहे। 

मारपीट, पथराव में यह हुए घायल 

मारपीट, पथराव में कथा का आयोजन कराने और सुनने आए महिपाल प्रशांत वीरपाल,नरेंद्र सौरभ, बडी बेटी पत्‍नी लालू, करन आदि घायल हो गए। 

कथा में रखीं मूर्तियां भी कीं खंडित 

कथा में बवाल करने वालों ने साउंड सिस्‍टम को तोडने के साथ ही राउटी फाड दी। इसके अलावा वहां रखीं मूर्तियां भी तोड दीं। करीब दो घंटे तक वह बवाल करते रहे, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो किसी तरह से हालातों पर काबू पाया। 

आजाद समाज पार्टी के नेता की पुलिस से हुई नोकझोंक 

Advertisment

बौद्ध कथा में दलितों के साथ मारपीट की सूचना पर आजााद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्‍यक्ष समीर सागर अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंचे। उन्‍होंने गांव के तमाम लोगों के साथ थाने पर प्रदर्शन किया तो पुलिस ने उनको भी धमकाने का प्रयास किया, इस बात पर समीर सागर और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक हुई। 

गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात 

बौद्ध कथा आयोजन में बवाल के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। तनाव की स्थि‍त‍ि को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

इन आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा 

बौद्ध कथा में बवाल करने वाले ओमेंद्र, रतीराम, नन्‍हें, परवेश, आदित्‍य, लालाराम, प्रदीप पर बलवा, एससी, एसटी एक्‍ट, मारपीट, प‍थराव, तोडफोड की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Advertisment
Advertisment