Advertisment

हमला: मुजरिया में बाइक पर नहीं बैठा दुकानदार तो शराबियों ने परिवार पर किया हमला

बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र में दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार को शराब के नशे में ही गांव के ही दो लोग अपनी बाइक पर बैठाने लगे। दुकानदार ने मना किया तो उन्‍होंने उसके परिवार पर ही हमला कर दिया। हमले में महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए।

author-image
Manoj Verma
फोटो

सीएचसी में पिटाई से घायल महिलाएं Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र में दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार को शराब के नशे में ही गांव के ही दो लोग अपनी बाइक पर बैठाने लगे। दुकानदार ने मना किया तो उन्‍होंने उसके परिवार पर ही हमला कर दिया। हमले में महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मामूली बात पर हमलावर हुए दबंग 

गांव खिरवारा निवासी वली मुहम्‍मद पुत्र मुंशी की मुजरिया चौराहे पर ही दुकान है। बुधवार की देर शाम वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। इसी दौरान उसके गांव का ही सलीम अपने एक साथी के साथ शराब के नशे में रास्‍ते में मिल गया। वह अपनी बाइक पर उसे बैठाने की जिद करने लगा। शराब के नशे में सलीम को देख वली मुहम्‍मद उसकी बाइक पर नहीं बैठा। इसी बात पर गाली-गलौच करते हुए सलीम वहां से चला गया। 

घर जाकर किया हमला

वली मुहम्‍मद किसी तरह से अपने घर पहुंचा और अपनी पत्‍नी से रोजा खोलने के लिए सामान मंगवाया। इसी दौरान सलीम और उसका साथी वहां पहुंच गया। उन्‍होंने घर के दरवाजे पर ही उसके परिवार पर हमला बोल दिया। हमले में वली मुहम्‍मद उसकी पत्‍नी अफसाना पुत्री आसमा घायल हो गए। चीख पुकार पर गांव वालों ने किसी तरह से पीडितों को बचाया। इसके बाद पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण कराया। 

Advertisment
Advertisment