/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/X57pahSHEqeWioMbdv0Q.jpeg)
शहर के मुहल्ला शहबाजपुर में पथराव के बाद मौके पर जाती पुलिस फोर्स Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं में आंबेडकर जयंती पर डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनेां ओर से पहले लाठी-डंडे चले बाद में पथराव हो गया। पथराव के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने स्थिति को काबू मेें किया। पुलिस की सूझबूझ से स्थिति पर जल्द काबू पा लिया गया।
सेामवार को शाम के समय आंबेडकर जयंती के मौके पर सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला शहबाजपुर में डीजे बजाया जा रहा था। डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद बवाल में बदल गया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले और बाद में पथराव हो गया। पथराव होते ही ही मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।
घटना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/n1EXdVRsvLllQ1W2UHgR.jpeg)
शहर के मुहल्ला शहबाजपुर में पथराव की घटना के बाद पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया। सीओ सिटी समेत सभी जिम्मेदार अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
जिले में दुरुस्त शहर में बिगडे हालात
आंबेडकर जयंती पर कानून व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी बरती थी। एसएसपी डॉ.ब्रजेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने गहन निगरानी बरती। इसके बाद जिले भर में कानून-व्यवस्था प्रभावी रही, लेकिन शहर में हालात बिगड गए।