Advertisment

बदायूं: बिल्‍सी में खेत पर जा रहे किसान की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत

बदायूं के बिल्‍सी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव धनौली के जंगल में खेत पर जा रहे किसान की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया

author-image
Manoj Verma
फोटो

बिल्‍सी थाने का फाइल फोटो Photograph: (Google)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

बदायूं के बिल्‍सी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव धनौली के जंगल में खेत पर जा रहे किसान की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराकर शव पोस्‍टमार्टम को भेजा है। 

गांव धनौली निवासी 36 वर्षीय अमर सिंह पुत्र गुलफाम मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे खेत पर जा रहा था। इसी दौरान जंगल में टूटे पडे हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में वह आ गया। इससे कुछ ही पल में उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के होश उड गए। वह रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। 

गांव वालों ने शव रखकर किया हंगामा 

अमर सिंह की मौत की सूचना मिलते ही आसपास के तमाम लोगो की भीड मौके पर जुट गई। गांव वालों का कहना था कि जर्जर हाईटेंशन लाइन को बदलावाने की मांग पावर कॉरपोरेशन से कई बार की गई, लेकिन उनकी शिकायत को अनसुना किया गया। इसी लापरवाही की वजह से अमर सिंह की जान चली गई। गांव वालों ने शव खेत पर ही रखकर जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई का आश्‍वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए। 

Advertisment
Advertisment