बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सोथा गौटिया में एक बंद मकान में अचानक आग लग गई। आग से अलमारी में रखा करीब 55 लाख के सोने के जेवरात समेत 70 लाख का सामान जलकर राख हो गया। हादसे के बाद परिवार के सभी लोग बेसुध हैं। मामले की तहरीर पुलिस को दी जा रही है।
शहर के मुहल्ला सोथा गौटिया निवासी तैयब चौधरी परिवार समेत अपनी रिश्तेदारी में गए थे। इसी दौरान शार्ट सर्किट से उनके घर में आग लग गई। आग धीरे धीरे विकराल रूप लेती रही। घर के अंदर का सारा सामान कुछ ही देर में आग ने राख कर दिया। तैयब के आसपास रहने वाले लोगों ने आग की लपटें उठती देखीं तो इसकी सूचना उनको दी। तैयब जब घर पहुंचे तो दरवाजा तक जल चुका था। घर के अंदर रखी अलमारी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। उसी अलमारी में उनका और उनकी विवाहित बहन का जेवर रखा हुआ था। लॉकर में नकदी भी थी जो पूरी तरह से आग की चपेट में आकर जल चुकी थी।
घर के हालात देखकर बेहोश हो गए तैयब
तैयब जब घर पर पहुंचे तो घर में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। जिस अलमारी में जेवरात रखे थे वह भी जलकर राख हो चुकी थी। जमीन जायदाद के कागजात भी खाक हो गए। यह सब देखकर तैयब बेसुध होकर जमीन पर गिर पडे। किसी तरह से उनके सहयोगियों ने उनको डॉक्टर के यहां भर्ती कराया। तैयब का कहना है कि उनकी पूरी जमा पूंजी आपदा की शिकार हो गई।