/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/tO7nWnTxb6ERbOU2nwTP.jpeg)
जिला अस्पताल में जेब कतरे को पीटते लोग Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं जिला अस्पताल के बाहर चल रहे भंडारे में जेब कतरा घुस गया। उसने कई लोगों की जेब काट ली। उसको जेब काटते हुए लोगों ने देखा तो मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसको जमकर पीटा, मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जिला अस्पताल के बाहर भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारे में आसपास के लोगों के अलावा अस्पताल स्टाफ भी प्रसाद गृहण कर रहा था। इसी दौरान एक युवक लोगों के बीच में घुसा और उसने चार पांच लोगों की जेब काट ली। उसको जेब काटते हुए किसी ने देखा तो शोर मचा दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उसको मौके पर ही दबोच लियाा। जेब कतरा ने भागने की कोशिश की तो अस्पताल परिसर में ही उसको दोबारा दबोचकर पीटना शुरू कर दिया। काफी देर तक लोग उसको पीटते रहे जिससे वह चोटिल हो गया। इसके बाद किसी ने पीटते हुए जेब कतरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जिला अस्पताल में सक्रिय रहते हैं जेब कतरा
जिला अस्पताल में काफी समय से बाइक चोर और जेब कतरा सक्रिय रहते हैं। इसके बाद भी पुलिस उनपर कार्रवाई नहीं कर पाती है। जेब कतरा को मौके पर पकडने के बाद पुलिस के सुरक्षा-व्यवस्था वाले दावे पर भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इस बार भी आक्रोशित लोगों ने जेब कतरे को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अभी तक जेब कतरे का नाम पता नहीं बताया है।