/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/kQULXiADDtZUSuLuOMIF.jpeg)
फोटो फीचर Photograph: (Google)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
अलीगढ में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई महिला का मामला इस वक्त सुर्खियों में है, इससे ही मिलता जुलता कथित प्यार का मामला बदायूं में सामने आया है। फर्क इतना है कि यहां महिला बेटी के ससुर के प्यार में अंधी होकर उसके साथ फरार हुई है। अब यह मामला यहां चर्चा का विषय बनता जा रहा है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवक से की थी। शादी के बाद से युवक के पिता का उसे घर आना जाना हो गया। इसी दौरान महिला के बेटी के ससुर से संबंध बन गए। बाद में वह मौका पाकर फरार हो गए।
महिला के पति ने पुलिस से लगाई गुहार
समधी के साथ फरार हुई महिला के पति ने दातागंज कोतवाली में तहरीर देते हुए अपनी पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई है। महिला के पति ने पुलिस से कहा है कि महिला को बरामद कर लिया जाए नहीं तो हमारा और बेटी का घर बदनामी की वजह से बर्बाद हो जाएगा।
कब पनपा समधी समधन के बीच प्यार, किसी को नहीं लगी भनक
महिला की बेटी के ससुर का अक्सर उसके घर आना जाना था। चूंकि सगी रिश्तेदारी थी, इसलिए किसी ने इस ओर गौर नहीं किया। इसी बीच महिला और उसके समधी के बीच प्यार पनप गया। इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। मामला तब खुला जब वह अपने समधी केसाथ फरार हो गई। महिला के पति ने बताया कि गुरूवार को महिला घर पर थी और वह बाहर गया हुआ था। जब वह घर वापस लौटा तो उसको महिला घर में नहीं मिली। इस बीच जानकारी करने पर पता चला कि महिला को उसके समधी के साथ जाते देखा था। जब उसने बेटी की ससुराल में पता किया तो बताया गया कि उसका समधी भी गायब है।
घंटों करती थी फोन पर बात, रील्स बनाकर ससुर को भेजती थी महिला
अपनी बेटी के ससुर के प्यार में अंधी हुई महिला उससे घंटों बात करती थी। उसकी बेटी के ससुर ने उसको स्मार्ट फोन दिया और इंस्ट्राग्राम पर आइडी भी बनवाई। वह खुद कीपैड वाला फोन चलाता था, लेकिन बीते दिनों उसने भी इधर उधर से पैसों का जुगाड कर खुद भी स्मार्ट फोन खरीद लिया। इसके बाद वह घंंटों वीडियो कॉल पर बात करते तो महिला रील्स बनाकर उसको भेजती थी। इस संबंध में इंस्पेक्टर दातागंज गौरव विश्नोई का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है। महिला की तलाश की जा रही है।