Advertisment

बदायूं: के मुजरिया के जंगल में फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्‍या की आशंका

बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के खेतिहर इलाके में युवक का शव पेड से फंदे पर लटका मिला। पुलिस मामले को आत्‍महत्‍या से जोड रही है, जबकि मृतक के परिजन हत्‍या कर शव लटकाए जाने की बात कह रहे हैं। लेकिन पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्‍पष्‍ट हो सकेगी।

author-image
Manoj Verma
फोटो

मृतक का फाइल फोटो Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के खेतिहर इलाके में युवक का शव पेड से फंदे पर लटका मिला। पुलिस मामले को आत्‍महत्‍या से जोड रही है, जबकि मृतक के परिजन हत्‍या कर शव लटकाए जाने की बात कह रहे हैं। पुलिस का कहना है क‍ि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्‍पष्‍ट हो सकेगी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। 

मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव कौल्‍हाई निवासी विजयपाल का 25 वर्षीय पुत्र राजवीर मंगलवार को शाम के समय घर से निकला था। कुछ ही देर बाद गांव वालों ने देखा कि कौल्‍हाई के जंगल में पेड पर बने फंदे से उसका शव झूल रहा है। यह देखकर गांव वाले हैरत में पड गए। ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को फंदे से नीचे उतारा। शव फंदे से उतारने के बाद पोस्‍टमार्टम को भेजा गया। पुलिस मामले को आत्‍महत्‍या से जोड रहे हैं, जबकि परिवार वाले हत्‍या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। 

पत्‍नी से चल रही थी राजवीर की अनबन 

गांव वालों की मानें तो राजवीर की उसकी पत्‍नी से अनबन चल रही थी। इसी वजह से वह मानसिक तनाव से जूझ रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक भी उसने आत्‍महत्‍या की है।

पकौडी खाने की बात घर से कहकर निकला था राजवीर

मृतक के परिजनों की मानें तो वह घर से बाहर पकौडी खाने की बात कहकर निकला था। उसने कहा था कि वह पकौडी खाने के बाद घरवालों को भी लेकर आएगा, लेकिन वह वापस न लौटा। उसके आसपास रहने वाले लोगों की मानें तो उसके पास रस्‍सी थी। इस संबंध में एसओ मुजरिया मनोज कुमार ने बताया कि संदिग्‍ध परिस्थितियों शव फंदे से लटका मिला है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Advertisment
Advertisment