/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/gcCpiQoPZfbUvc4siT3l.jpeg)
डॉक्टर नूरुल हसन Photograph: (self)
Badaun: चिकित्सा के साथ ही समाजसेवा में भी पहचान बना रहे डॉक्टर नूरुल
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
एक ओर जहां चिकित्सा सेवा के नाम पर कुछ लोग व्यापार कर रहे हैं तो वहीं शहर के रहने वाले युवा डॉक्टर नूरुल हसन चिकित्सा के साथ ही समाजसेवा में अपनी अलग ही पहचान बना रहे हैं। गरीब मरीजों के लिए वह अपने निजी खर्च से ही इलाज कराते हैं। इसके साथ ही समाजसेवा की बात करें तो वह जाति और मजहब से हटकर हर किसी के सुख दुख में शामिल होते हैं और सामाजिक कार्यों में बढ चढकर हिस्सा लेते हैं, इससे कुछ ही समय में उन्होंने अलग मुकाम हासिल किया है।
जिला अस्पताल में तैनाती के दौरान भी मरीजों की सेवा में जुटे रहते थे दिन रात
शहर के अल्फखां सराय के रहने वाले डॉक्टर नूरुल हसन ने करीब सात साल तक जिला अस्पताल में बतौर परामर्शदाता के रूप में कार्य किया था। जिला अस्पताल में तैनाती के दौरान भी कई गरीब मरीजों का उन्होेंने अपने निजी खर्च से इलाज कराया था। वह मरीजों के इलाज को ही अपनी सच्ची सेवा मानते हैं। यहां ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज उनके पास ही आते थे, सरल और सौम्य व्यवहार के चलते मरीज उनका अस्पताल आने तक इंतजार करते रहते थे।
कई सामाजिक मंचों पर सम्मानित हो चुके हैं डॉक्टर नूरुल
डॉक्टर नूरुल की बेहतर चिकित्सा सेवा और समाजसेवा को देखते हुए उन्हें कई बार सम्मान मिल चुका है। शहर से लेकर प्रदेश तक के बडे मंचों पर उनको सम्मानित किया जा चुका है। मरीजों की बढती संख्या के बीच भी वह समाजसेवा में ज्यादा से ज्यादा समय निकाल रहे हैं।
14 साल पहले एमबीबीएस कर आए थे बदायूं
डॉक्टर नूरुल हसन करीब 14 साल पहले डॉक्टर की पढाई करके यहां आए थे। वह वर्ष 2011 में एमबीबीएस कर यहां आए थे, इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में तैनाती मिली जहां तैनाती के दौरान ही उन्होंने एमडी और सोनोलॉजिस्ट की डिग्री हासिल की और कम समय में ही चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बना ली।