Advertisment

Badaun: शहर में निर्बाध रहेगी बिजली और पानी सप्‍लाई, पावर कॉरपोरेशन के साथ नगर पालिका ने की तैयारी

होली पर शहर में आज और कल बिजली और पानी की सप्‍लाई निर्बाध रहेगी, इसके लिए पावर कॉरपोरेशन के साथ ही नगर पालिका प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है।

author-image
Manoj Verma
फोटो

नगर पालिका का फाइल फोटो Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

होली पर शहर में आज और कल बिजली और पानी की सप्‍लाई निर्बाध रहेगी, इसके लिए पावर कॉरपोरेशन के साथ ही नगर पालिका प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। पावर कॉरपोरेशन जहां निर्बाध बिजली सुचारू रखेगा तो नगर पालिका प्रशासन की ओर से दोनों दिन पानी की सप्‍लाई निर्बाध रहेगी, इसके लिए दोनों विभागों के मुखिया के बीच समझौता हो चुका है।   

 young bharat news

होलिका दहन स्‍थलोें पर बनाई जाएंगी रंगोली 

 होलिका दहन स्‍थलों पर शाम को नगर पालिका प्रशासन की ओर से रंगोली बनाई जाएंगी। नगर पालिका प्रशासन की ओर से सभी चौक चौराहों पर विशेष सफाई के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। इस बार होली का त्‍योहार पूरी तरह साफ-सुथरे माहौल में मनाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। 

news

रंगबाजी के बाद साफ-सफाई को विशेष टीम तैयार 

होली पर रंग खेलने के बाद अक्‍सर स्‍थानों पर रंग फैलने के बाद कुछ जगह गंदगी भी हो जाती है। ऐसे में नगर पालिका प्रशासन की ओर से विशेष टीमों को तैयार किया गया है। दोपहर के बाद यह सभी कर्मचारी शहर भर में अभियान चलाकर साफ-सफाई करेंगे। चेयरमैन फात्‍मा रजा की ओर से सभी सफाई निरीक्षकों को विशेष आदेश जारी किए गए हैं। 

Advertisment
Advertisment