/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/F7GKJvRZqvfQmaI3mNOU.jpeg)
बिनावर थाने का फाइल फोटो Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में दंपती से हुई लूटपाट के खुलासे को एसएसपी डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने चार टीमों का गठन किया है। चारों टीमें अलग-अलग दिशा में बदमाशों की तलाश करती रहीं, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके साथ ही बरेली रोड के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी।
एक टीम बरेली तो तीन टीमों ने बिनावर में डाला डेरा
लूटपाट के खुलासे के लिए बनाई गईं चारों टीमें जल्द ही वर्कआउट की दिशा में जुटी हैं। एक टीम घटना के बाद से ही बरेली तो तीन टीमें बिनावर के आसपास कार्य कर रही हैं। एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया जा चुका है।
कई संदिग्ध हिरासत में अलग-अलग स्थानों पर हो रही पूछताछ
कल तक बरेली के ही बदमाश होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन पुलिस आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले स्थानीय कुछ संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुए है। अब तक बिनावर क्षेत्र के कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे अलग-अलग ठिकानों पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया जाएगा।
यह हुई थी वारदात
शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सहोरा निवासी सरजन पुत्र मनोहर लाल अपनी पत्नी मीना को बरेली स्थित उसके मायके से बुलाकर ला रहा था। इसी दौरान रास्ते से ही बदमाश उसके पीछे लग गए। बदमाशों ने बिनावर थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद और घटपुरी के बीच उनकी बाइक को ओवरटेक कर असलहा दिखाकर उनकी बाइक को रुकवा लिया। इसके बाद दंपती से मारपीट कर सोने और चांदी के जेवरात लूटकर भाग गए। बदमाश दंपती को और नुकसान भी पहुंचा सकते थे, लेकिन वहां से एक ईको कार आते देख बदमाशों के हौंसले टूट गए और वह तेजी से कच्चे रास्ते से ही बरेली की ओर भाग गए।