Advertisment

Badaun: सहसवान में हग्‍गा गैंग का आतंक, सुपारी लेकर खुलेआम की फा‍यरिंग, दहशत में इलाका, वीडियो वायरल

बदायूं के सहसवान कस्‍बे से लेकर आसपास तक हग्‍गा गैंग का आतंक बढता जा रहा है। हग्‍गा गैंग ने दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद में एक पक्ष से सुपारी लेकर दूसरे पक्ष पर जमकर फायरिंग कराई। इससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके से असलाह समेत दो लोगों को पकडा।

author-image
Manoj Verma
फोटो

फायरिंग के बाद मौके पर मची भगदड Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

बदायूं के सहसवान कस्‍बे से लेकर आसपास तक हग्‍गा गैंग का आतंक बढता जा रहा है। हग्‍गा गैंग ने दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद में एक पक्ष से सुपारी लेकर दूसरे पक्ष पर जमकर फायरिंग कराई। इससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके से असलाह समेत दो लोगों को पकडा है। पुलिस ने मौके से चार बाइकें भी बरामद की हैं। 

पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष से ली थी दूसरे की सुपारी 

सहसवान के रहने वाले बुंदू और निफासत के बीच काफी समय से रंजिश चल रही है। दोनों ओर से कई बार आमना-सामना भी हुआ है। इसी रंजिश के चलते निफासत ने हग्‍गा गैंग को बुंदू पक्ष की सुपारी दे दी। बुंदू पक्ष जब जंगल में था तो हग्‍गा गैंग ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में दो लोग घायल भी हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात 

हग्‍गा गैंग की ओर से की गई फा‍यरिंग के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके से चार बाइकें और असलाह बरामद किए गए हैं। गुंडई करने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्‍शा जाएगा। 

Advertisment
Advertisment