/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/5dU48wBvEmcN9zs9bKX6.jpeg)
बिसौली सीएचसी में घायल से घटना की जानकारी लेती पुलिस Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसावां में बेटे ने अपने पिता से बंटवारे की बात कही तो यह बात पिता को नागवार गुजरी। पिता ने बंटवारे की बात सुनते ही बेटे को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद पिता भाग गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसावां निवासी संजय अपने पिता चंद्रकेश की हरकतों के चलते काफी समय से परेशान चल रहा था। गुरूवार की शाम करीब छह बजे संजय अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान शराब के नशे में उसका पिता चंद्रकेश खेत पर पहुंचा और संजय से खेत से बाहर निकलने को कहा। पिता की यह बात सुनकर संजय ने बंटवारे की बात कही तो इसी बात से आक्रोशित होते हुए चंद्रकेश ने तमंचा निकालकर संजय को गोली मार दी। गोली लगते ही संजय घायल होते हुए जमीन पर गिर गया। इसके बाद चंद्रकेश भाग गया। गोली की आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे तो वहां खून से लथपथ संजय मिला। गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बिसौली सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पिता की गलत आदतों से तंग आ चुका था संजय
बेटे को गोली मारने वाला किसान काफी समय से उसको परेशान कर रहा था। उसके अजीब शौक के चलते बेटा उससे किनारा करना चाहता था, इसी के चलते उसने घटना को अंजाम दे दिया। बेटे को गोली मारने वाले चंद्रकेश की हरकतों के चलते गांव के लोग भी उसको पसंद नहीं करते हैं। यही वजह है कि पूरा गांव आज संजय के पक्ष में है।