Advertisment

बदायूं: दातागंज सीएचसी में कमीशन के बंटवारे को दो एएनएम के बीच हाथापाई, एक ने दूसरी को बाल खींचकर घसीटा

बदायूं के दातागंज सीएचसी में तैनात दो एएनएम कमीशन के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गईं। सीएचसी परिसर में ही दोनों में हाथापाई हुई तो एक ने दूसरी को बाल पकड़कर जमीन पर गिरा लिया। वह काफी देर तक उसको घसीटती रही। स्‍टाफ ने किसी तरह से बीच बचाव कराया।

author-image
Manoj Verma
फोटो

दातागंज सीएचसी में एक दूसरे से भिड़तीं एएनएम Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

बदायूं के दातागंज सीएचसी में तैनात दो एएनएम कमीशन के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गईं। सीएचसी परिसर में ही दोनों में हाथापाई हुई तो एक ने दूसरी को बाल पकड़कर जमीन पर गिरा लिया। वह काफी देर तक उसको घसीटती रही। स्‍टाफ ने किसी तरह से बीच बचाव कराया। दोनों ने एक दूसरे पर पिटाई का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। 

दातागंज सीएचसी पर तैनात एएनएम करिश्मा और वंदना का गुरूवार की शाम कमीशन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। दोनों सीएचसी गेट से हाथापाई करते हुए सीएचसी कैंपस में पहुंच गईं। जहां काफी देर तक दोनों के बीच मारपीट होती रही। दोनों एएनएम के बीच चल रही हाथापाई के दौरान काफी लोग मौके पर पहुंच गए और उनको एक दूसरेसे अलग कराया। 

कमीशन के बंटवारे के चलते एक दूसरे की दुश्‍मन बन गईं दोनों दोस्‍त 

कमीशन के चक्‍कर में आपस में भिड़ने वालीं एएनएम आपस में काफी गहरी दोस्‍त थीं, लेकिन वह कमीशन के बंटवारे को लेकर एक दूसरे की दुश्‍मन बन गईं। सीएचसी स्‍टाफ की मानें तो दोनों में काफी गहरी दोस्‍ती थी, लेकिन कमीशन के बंटवारे ने एक दूसरे का दुश्‍मन बना दिया। 

घटना का वीडियो वायरल 

शुक्रवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई। सीएचसी प्रभारी डॉक्‍टर रिदेश भसीन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है, अभी तक कमीशनखोरी की बात सामने नहीं आई है, लेकिन सभी बिंदुओें पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ दातागंज गौरव विश्नोई का कहना है क‍ि दोनों की ओर से तहरीर आई है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

Advertisment
Advertisment