Advertisment

बदायूं: कुंवरगांव के दुगरैया गांव में दो पक्षों में जमकर फायरिंग, पथराव, सहमे गांव वाले

बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरैया में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले दोनों ओर से पथराव हुआ बाद में फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग होते ही गांव वाले सहम गए। पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया है

author-image
Manoj Verma
एडिट

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरैया में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले दोनों ओर से पथराव हुआ बाद में फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग होते ही गांव वाले सहम गए। पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों पक्षों से थाने में पूछताछ कर रही है, इधर घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच काफी तनाव बढता जा रहा है। 

पुलिस की लापरवाही से संघर्ष में तब्‍दील हुआ मामूली विवाद 

शनिवार की शाम बाइक निकालने को लेकर दुगरैया गांव के रहने वाले शहनबाज और अली पक्ष में विवाद हो गया था। दोनों ओर से मारपीट हुई तो पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां रात करीब 11 बजे आपसी साठगांठ के बाद दोनों पक्षों को छोड दिया। इसके बाद यह मामूली विवाद रविवार की सुबह खूनी संघर्ष में तब्‍दील हो गया और दोनों ओर से पहले पथराव बाद में जमकर फायरिंग हुई। 

फोटो
दुगरैया गांव में पथराव और फायरिंग करते दोनों पक्ष Photograph: (self)

घटना का वीडियो वायरल होने से हो रही पुलिस की फजीहत 

दुगरैया गांव में मारपीट, पथराव और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है। 

पहले दिन ही बवाल से हुआ नवागत एसओ का स्‍वागत 

Advertisment

वजीरगंज थाने में तैनात रहे एसओ अरविंद कुमार वजीरगंज में पुलिस की पिटाई प्रकरण में सुर्खियों में रहे थे। उनके कार्यकाल में वहां कई मामले ऐसे रहे जहां उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगे थे। गांव पुसगवां में भी चार दिन पहले उनकी तैनाती के दौरान बवाल और आगजनी की घटना हुई थी। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने शनिवार को ही उनका तबादला कुंवरगांव किया जहां पहले ही दिन बडा बवाल हो गया।  

Advertisment
Advertisment