Advertisment

Badaun: घर में खाना बना रही नाबालिग से Rape की कोशिश, आरोपी अरेस्‍ट

बदायूं जिले की दातागंज कोतवाली इलाके में घर के अंदर खाना बना रही नाबालिग को पडोसी युवक ने दबोच लिया। किशोरी ने शोर मचाया तो दूसरे समुदाय का आरोपी भाग गया। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर उसे अरेस्‍ट कर लिया है।

author-image
Manoj Verma
एडिट
फोटो

दातागंज कोतवाली का फाइल फोटो Photograph: (Google)

Badaun: घर में खाना बना रही नाबालिग से Rape की कोशिश, आरोपी अरेस्‍ट 

बदायूं, बाईवीएन नेटवर्क 

जिले की दातागंज कोतवाली इलाके में घर के अंदर खाना बना रही नाबालिग को पडोस के ही रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक ने दबोच लिया। आरोपी ने उसके साथ दुष्‍कर्म की कोशिश की, पीडित किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मुजाहिद हुसैन को अरेस्‍ट कर लिया। 

घटना के बाद इलाके में बनी थी तनाव की‍ स्थि‍त‍ि 

नाबालिग से दुष्‍कर्म के प्रयास की सूचना मिलते ही मौके पर तमाम लोग पहुंच गए, चूंकि आरोपी दूसरे समुदाय का था, इसलिए वहां तनाव की स्थिति बन गई। कुछ ही देर में वहां हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी पहुंंच गए। वह आरोपी के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग करने लगे।  

तनाव की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस 

दूसरे समुदाय के युवक की ओर से की गई घिनौनी हरकत की सूचना कुछ ही देर में कस्‍बे भर में फैल गई। इस वजह से इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इसकी खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर चंद घंटों में ही आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया। इसके बाद पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। 

Advertisment
Advertisment