/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/QSrWL1U5f0m64tfnWs4R.jpeg)
चोरी के बाद कमरे में बिखरा पडा सामान। Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बिल्सी के मुहल्ला नंबर एक में चोरों ने मकान का ताला तोडकर नकदी, जेवरात समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दिन दहाडे हुई चोरी की इस वारदात से आसपास के लोगों में दहशत है।
बिल्सी के मुहल्ला नंबर एक निवासी चरन सिंह पुत्र होरी लाल किसी काम से बाहर गए थे। घर में ताला लगा था, इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर घर को निशाना बना लिया। चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोडकर घर में रखी नकदी, जेवरात समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही चरन सिंह और उनके परिजनों के होश उड गए।
घर में ताला डालकर पास में ही किसी महिला के घर गई थी चरन सिंह की पत्नी
चरन सिंह दिन में घर का जरूरी सामान लेने बाजार गया तो उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। अकेले मन न लगने की वजह से वह पास में ही एक महिला से बतियाने के लिए उसके घर चली गई। घर में ताला डालकर वह निकली। कुछ ही देर बाद उसने वापस आकर देखा तो ताला टूटा देख उसके होश उड गए। घटना की सूचना मिलते ही चरन सिंह भी दौडकर घर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर जांच की।