/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/Zi7bHCzkLKbSBUHpx6eY.jpeg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र में घर के अंदर अकेली किशोरी को देखकर गांव के ही युवक ने उससे दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपी ने पैसे का लालच देकर गलत काम करने का दबाव बनाया। किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस उसको जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
गुरूवार की देर शाम 12 वर्षीय लडकी के परिजन खेत पर गेहूं की कटाई करने गए थे। किशोरी घर में अकेली थी। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला बबलू पुत्र गिन्दू कश्यप मौका पाकर घर में घुस आया। उसने किशेारी को दबोच लिया। उसने विरोध किया तो उसके साथ गलत काम करने के लिए पैसों का लालच दिया। इसके बाद भी किशोरी नहीं मानी तो उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। शोर-शराबे को सुनकर तमाम लोग घटनास्थल की ओर दौडे तो आरोपी वहां से भाग गया। मामले की जानकारी होने पर किशोरी के परिजन जब घर पहुंचे तो पीडिता ने आपबीती सुनाई। इसके बाद पीडिता का पिता उसको लेकर रात में ही थाने गया और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।
शुक्रवार को हुई गिरफ्तारी
दुष्कर्म की कोशिश का आरोपी बेखौफ होकर खेत से भूसा उठा रहा था। इसी दौरान मुकदमा दर्ज कर पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। पुलिस उसको गिरफ्तार कर थाने ले गई और उससे पूछताछ की। पुलिस अब उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।