Advertisment

बदायूं: वजीरगंज में शराब का ठेका हटवाने को रोड पर उतरे लोग, विधायक का घेराव

बदायूं के वजीरगंज कस्‍बे में फैंसी कॉलोनी में खुले शराब के ठेके और अवैध रूप से कॉलोनी में चल रहीं कैंटीन को हटवाने की मांग अब आंदोलन में बदल गई है। इसको लेकर अब लोग रोड पर उतर चुके हैं। आक्रोशित लोगों ने सदर विधायक का घेराव कर ठेका हटवाने की मांग की।

author-image
Manoj Verma
फोटो

वजीरगंज में सदर विधायक का घेराव कर ठेका हटवाने की मांग करते लोग Photograph: (YBN)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

बदायूं के वजीरगंज कस्‍बे में फैंसी कॉलोनी में खुले शराब के ठेके और अवैध रूप से कॉलोनी में चल रहीं कैंटीन को हटवाने की मांग अब आंदोलन में बदल गई है। इसको लेकर अब लोग रोड पर उतर चुके हैं। आक्रोशित लोगों ने सदर विधायक का घेराव कर ठेका हटवाने की मांग की। सदर विधायक ने स्‍थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में वह कार्रवाई कराएंगे। 

शनिवार रात किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्‍ता वजीरगंज पहुंचे। इसकी सूचना मिलते ही फैंसी कॉलोनी में शराब का ठेका हटवाने की मांग करने वाले लोगों को मिल गई। इसके बाद बडी संख्‍या में लोग रोड पर उतर गए। शराब का ठेका हटवाने की मांग करते हुए आक्रोशित लोगों ने सदर विधायक की गा‍डी को रुकवा लिया। इसके बाद उन्‍होंने शराब का ठेका और अवैध रूप से चल रहीं कैंटीनों को हटवाने की मांग की। 

पुलिस के संरक्षण में चल रहा है अवैध तरीके से ठेका और कैंटीन  

 कस्बे में फैंसी कॉलोनी में शराब का ठेका हटाने और कॉलोनी में ही पुलिस के संरक्षण में खुली दर्जन भर कैंटीनों पर सुबह से देर रात तक शराबी हंगामा करते रहते हैं। स्‍थानीय लोगों को इससे काफी दिक्‍कतें होती हैं। उन्‍होंने कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने शिकायत करने वालों को ही धमकाना शुरू कर दिया। 

लंबे अर्से से चल रहा विरोध, शराब कारोबारियों के सामने लाचार सिस्‍टम 

 लंबे अर्से से स्‍थानीय लोग कॉलोनी के बीच शराब के ठेका का विरोध कर रहे हैं, लेकिन शराब कारोबारियों के सामने प्रशासन भी लाचार हो चुका है। स्‍थानीय लोगों का कहना है क‍ि उन्‍होंने डीएम, एसएसपी समेत सभी जिम्‍मेदार अधिकारियों को लिखित शिकायत दी, लेकिन किसी ने भी इस समस्‍या का समाधान नहीं कराया। 

Advertisment
Advertisment