Advertisment

Good work of the police.: बदायूं पुलिस ने साइबर ठगों के शिकार युवक को वापस कराई धनराशि

बदायूं पु‍लिस ने एक और सराहनीय कार्य करते हुए साइबर ठगों के शिकार युवक को धनराशि वापस कराई है। ठगी के शिकार हुए युवक को धनराशि वापस मिलने पर उसने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है।

author-image
Manoj Verma
फोटो

ठगी के शिकार युवक को धनराशि वापस दिलाने की कार्रवाई का डाटा सौंपते एसएसपी डॉक्‍टर ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्‍तव Photograph: (self)

Good work of the police.: बदायूं पुलिस ने साइबर ठगों के शिकार युवक को वापस कराई धनराशि 

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं पु‍लिस ने एक और सराहनीय कार्य करते हुए साइबर ठगों के शिकार युवक को धनराशि वापस कराई है। ठगी के शिकार हुए युवक को धनराशि वापस मिलने पर उसने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है। एसएसपी डॉक्‍टर ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्‍तव ने ठगी के शिकार युवक को वापस दिलाई गई धनराशि का डाटा सौंपा है। 

जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव कांकसी निवासी इंद्रवीर सिंह पुत्र छोटे लाल ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि उसके खाते से साइबर ठगों ने ठगी कर ली है। पुलिस ने तत्‍काल प्रभाव से खाते को होल्‍ड कराते हुए 70 हजार रुपये की धनराशि वापस करा दी।

एक लाख 42 हजार रुपये की हुई थी ठगी

पीडित इंद्रवीर ने पुलिस को बताया कि उसके खाते से एक लाख 42 हजार रुपये की धनराशि साइबर ठगों ने उडा ली है। पुलिस ने बुधवार को तुरंत बैंक से खाता होल्‍ड कराते हुए 70 हजार रुपये वापस खाते में ट्रांसफर करा दी। बाकी साइबर ठगोें की तलाश की जा रही है। 

एसएसपी ने की साइबर ठगों से बचने की अपील

Advertisment

एसएसपी डॉक्‍टर ब्रजेश कुमार सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा है क‍ि वह साइबर ठगों से सावधान रहें। उन्‍होंने इस तरह के शिकार होने पर साइबर सेल का नंबर भी सार्वजनिक किया है। एसएसपी ने बताया है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या , पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर साझा न करें। धोखाधडी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। 

Advertisment
Advertisment