Advertisment

बदायूं: कछला गंगा में डूबे मथुरा के किशोर का तीसरे दिन शव बरामद

बदायूं के कछला गंगा घाट पर स्‍नान करते वक्‍त गंगा में डूबे मथुरा के किशोर का तीसरे दिन शव बरामद हुआ। शव बरामद होते ही मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्‍टमार्टम को भेजा है।

author-image
Manoj Verma
फोटो

कछला गंगा में शव को तलाशते गोताखोरों का फाइल फोटो Photograph: (self)

बदायूंं,वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के कछला गंगा घाट पर स्‍नान करते वक्‍त गंगा में डूबे मथुरा के किशोर का तीसरे दिन शव बरामद हुआ। शव बरामद होते ही मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्‍टमार्टम को भेजा है।  

शनिवार को स्‍नान करते हुए डूबा था मयंक 

शनिवार को मथुरा जिले के गांव छत्‍तीसरा निवासी 16 वर्षीय मयंक पुत्र इंद्रभान गांव के ही 17 वर्षीय गर्व पुत्र वीरेंद्र तिवारी के साथ गंगा स्‍नान करने आए थे। दोनों शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे गंगा में स्‍नान कर रहे थे। इसी दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए। चीख-पुकार पर आसपास के लोगों ने गोताखोरों को सूचना दी तो गोताखोर गंगा में कूद गए। गोताखोरों ने गर्व को बचा लिया। मगर, मयंक का कोई पता नहीं चलाा। इसके बाद उसकी तलाश को स्‍थानीय गोताखोरों को लगाया गया था। 

एसडीआरएफ ने काफी मशक्‍कत के बाद निकाला शव 

किशोर का शव तलाशने में स्‍थानीय गोताखोर कामयाब नहीं हुए। दो दिन तक वह गंगा में शव की तलाश करते रहे, लेकिन न मिलने की वजह से उन्‍होंने हाथ खडे कर लिए। इसके बाद प्रशासन ने एसडीआरएफ को शव तलाशने के लिए लगाया। एसडीआरएफ ने काफी मशक्‍कत के बाद तीसरे दिन शव को बरामद किया। 

Advertisment
Advertisment