Advertisment

बदायूं: फैमिली कोर्ट को लेकर सिविलि बार और न्‍यायपालिका आमने-सामने, बढ रही तकरार

बदायूं में फैमिली कोर्ट की बिल्डिंग बनाने को लेकर न्‍यायपालिका और सिविल बार एसोसिएशन आमने-सामने आ गए हैं। इसको लेकर सिविल बार और न्‍यायपालिका के अधिकारियों के बीच वार्ता शुरू हो गई है। अब दोनों ही पक्ष बीच का रास्‍ता निकाल रहे हैं।

author-image
Manoj Verma
फोटो

फैमिली कोर्ट के लिए जमीन की नपत के दौरान पुलिस और अधिवक्‍ताओं के बीच होती झडप Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

बदायूं में फैमिली कोर्ट की बिल्डिंग बनाने को लेकर न्‍यायपालिका और सिविल बार एसोसिएशन आमने-सामने आ गए हैं। इसको लेकर सिविल बार और न्‍यायपालिका के अधिकारियों के बीच वार्ता शुरू हो गई है। अब दोनों ही पक्ष बीच का रास्‍ता निकाल रहे हैं। तनाव की स्थि‍ति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। 

जिला सिविल बार एसोसिएशन की जमीन पर शनिवार को न्‍यायपालिका की ओर से प्रशासनिक अफसर जमीन की नपत करने पहुंचे। इसी बात पर सिविल बार एसोसिएशन की ओर से विरोध शुरू हो गया। बार के सदस्‍यों ने उस जमीन को बार के नाम बताया तो वहां हंगामे की स्थिति बन गई। कुछ ही देर में पूरा इलाका छावनी में तब्‍दील हो गया। बाद में दोनों पक्षों में वार्ता शुरू हुई। 

अस्‍सी साल पहले जमीन आवंटन का दावा  

 करीब अस्‍सी साल पहले यह जमीन सिविल बार को आंवटित हो चुकी थी। इस जमीन पर शनिवार को न्‍यायपालिका की ओर से नपत शुरू कराई गई तो तनाव बढ गया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। सिविल बार एसोसिएशन के सदस्‍य और पदाधिकारियों ने दावा किया कि यह जमीन अस्‍सी साल पहले बार को आवंटित किया गया था, अब वहां पर फैमिली कोर्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 

Advertisment
Advertisment