Advertisment

बदायूं: व्‍यापारी सम्‍मेलन में बोले पूर्व चेयरमैन, कर्मचारी किराया वसूलने आएं तो उनकी सेवा में जूता भिगोकर रखना

बदायूं की उसावां नगर पंचायत में हुए व्‍यापार मंडल के सम्‍मेलन में पूर्व चेयरमैन, भाजपा नेता ने मंच से ही नगर पंचायत कर्मियों को चेतावनी दे डाली। पूर्व चेयरमैन ने कहा क‍ि कोई भी नगर पंचायत का कर्मचारी अगर ज्‍यादा किराया वसूलने आए तो वह भीगा जूता तैयार रखें

author-image
Manoj Verma
फोटो

उसावां की इंटर कॉलेज में व्‍यापार सम्‍मेलन के दौरान विवादित भाषण देते पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र गुप्‍ता Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

बदायूं की उसावां नगर पंचायत में हुए व्‍यापार मंडल के सम्‍मेलन में पूर्व चेयरमैन, भाजपा नेता ने मंच से ही नगर पंचायत कर्मियों को चेतावनी दे डाली। पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता धीरेंद्र गुप्‍ता ने कहा क‍ि कोई भी नगर पंचायत का कर्मचारी अगर ज्‍यादा किराया वसूलने आए तो वह भीगा जूता तैयार रखें। उनके इस ब्‍यान से नगर पंचायत के कर्मचारी खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं तो विपक्षी दल तमाम तरह की प्रक्रिया पेश करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कस रहे हैं। 

अनुशासित पार्टी भाजपा के नेता के बयान पर आक्रोश 

सवाल उठता है कि जिस भारतीय जनता पार्टी में हर मंच पर जनता को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है उसी पार्टी के नेता कितना अनुशासन में रहते हैं। सरकारी अधिकारी और कर्मचारी के लिए उनके हृदय में कितना सम्मान है। उसकी एक बानगी उसावां क्षेत्र के एक प्राइवेट इंटर कालेज में आयोजित एक व्यापारी सम्मेलन में उस समय देखने को मिली जब सम्मेलन में अतिथि के रूप में पधारे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र गुप्ता ने भरे मंच से इस तरह का भाषण दिया। 

नगर पंचायत कर्मियों में आक्रोश, जनता बोली कुर्सी जाने की बौखलाहट 

भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र गुप्‍ता इस चुनाव में काफी अंतर से हारे थे। अब उनके इस भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद सभी चर्चा कर रहे हैं क‍ि वह व्‍यापारियों के हित में हैं या अपनी कुर्सी जाने की बौखलाहट मंच से निकाल रहे हैं। लेकिन इस हिंषक बयान को विपक्षी नेता मुद्दा बना रहे हैं। 

Advertisment
Advertisment