/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/CmOKQ6SLWsyYMfEeeUAn.jpeg)
सीओ कार्यालय के बाहर प्रार्थना पत्र दिखाता पीडित किसान Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव मालसाई यूसुफपुर में किसान की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। पीडित किसान अपनी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को दर-दर भटक रहा है। मगर, उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
तीन बीघा है पुस्तैनी जमीन
सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव मालसाई युसुफपुर खाम निवासी शोभाराम पुत्र शेरसिंह की गांव में ही तीन बीघा पुस्तैनी जमीन है। जमीन गांव के पास होने की वजह से काफी महंगी हो चुकी है। इस जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों की नीयत बिगड गई और वह कब्जे का प्रयास करने लगे। शुक्रवार को किसान शोभाराम ने अपनी जमीन पर उगाई सरसों की फसल को काटकर खेत खाली कर दिया। इसके बाद उस जमीन पर गांव के ही रामप्रसाद, थान सिंह, गंगा सिंह,ने कब्जा कर लिया।
फसल काटते ही रात में ही जोतवा दिया खेेत
पीडित किसान ने बताया कि उसने अपने खेत में सरसों की फसल की थी। एक दिन पहले ही उसने सरसों की फसल उठाकर खेत को खाली किया। शुक्रवाार की ही रात में दबंगोे ने खेत को ट्रैक्टर से जोतवा दिया। पीडित किसान ने इसकी शिकायत थाने पर की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उसने सीओ सहसवान से कार्रवाई की गुहार लगाई है।