/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/dXG0x8rHvW5L00WCflji.jpeg)
ककराला में मस्जिद सील करती पुलिस Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं के ककराला में बिना अनुमति के बनाई जा रही मस्जिद पर कानूनी सील लगाई गई। एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस ने मस्जिद को सील कर दिया। पुलिस ने धक्कामुक्की और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में निर्माण कराने वालों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला के वार्ड संख्या 19 में दक्षिण दिशा में मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था। ऐसे में किसी ने एसडीएम सदर से शिकायत की तो एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद मस्जिद का निर्माण रुकवाते हुए उसको सील कर दिया।
ककराला चौकी इंचार्ज ने लिखाया मुकदमा
ककराला चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया गया कि वह बीट अफसर की शिकायत पर मौके पर पहुंचे तो निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कराने वालों से अनुमति के कागजात मांगे तो उन्होंने कहा कि वह अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे हैं, ऐसे में उन्हें परमीशन की जरूरत नहीं है। इसके बाद वह पुलिस से धक्का मुक्की करने लगे और सरकारी कार्य में बाधा डाली। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने निर्माण कराने वाले डॉ. मुंतजिर खां निवासी वार्ड संख्या चार कस्बा ककराला, रेहान पुत्र बन्ने निवासी वार्ड नंबर 19 और एक अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना, पुलिस से धक्कामुक्की जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
तनाव के बने हालात, मौके पर पुलिस बल तैनात
मस्जिद सील होने के बाद मौके पर तनाव के हालात बन गए। मस्जिद निर्माण कराने के आरोपी किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दें, इसको भांपते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिम्मेदार अफसर भी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।
क्या कहते हैं चौकी इंचार्ज
ककराला चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह का कहना है कि एसडीएम की मौजूदगी में मस्जिद को सील किया गया है। बिना अनुमति के निर्माण कराए जाने की सूचना पर वह और पुलिसकर्मी गए थे, जहां निर्माण कराने वालों से अनुमति के कागजात मांगे तो उनके पास कुछ भी नहीं था। निर्माण कार्य रुकवाने को कहा तो वह धक्का मुक्की करने लगे और सरकारी कार्य में बाधा डाली। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।