Advertisment

Badaun: अवैध खनन की सूचना पर उघैती पुलिस ने जंगलों में की छापामारी, एक ट्राली सीज

बदायूं के उघैती पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर आधी रात जंगलों में छापेमारी की। पुलिस को देखकर अवैध खनन करने वाले भाग गए। पुलिस ने मौके से अवैध खनन कर रही ट्रैक्‍टर-ट्राली को पकड लिया। पुलिस ने उसे सीज करते हुए खनन करने वालों की तलाश शुरू की है।

author-image
Manoj Verma
फोटो

उघैती थाने में खडी पकडी गई ट्राली Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के उघैती पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर आधी रात जंगलों में छापेमारी की। पुलिस को देखकर अवैध खनन करने वाले भाग गए। पुलिस ने मौके से अवैध खनन कर रही ट्रैक्‍टर-ट्राली को पकड लिया। पुलिस ने उसे सीज करते हुए खनन करने वालों की तलाश शुरू की है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन करने वालों में खलबली मच गई है। 

गुरूवार की देर रात एसएचओ उघैती कमलेश मिश्रा को सूचना मिली कि उघैती थाना क्षेत्र के गांव बुद्ध नगर के जंगलों में मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है। सूचना मिलते ही एसएचओ पुलिस फोर्स के साथ जंगलों में पहुंचे। जहां अवैध खनन चल रहा थाा। पुलिस को देखते ही अवैध खनन करने वाले भाग गए। 

 पुलिस की सह पर कई थाना क्षेत्रों में चल रहा अवैध धंधा 

उघैती थाना क्षेत्र के अलावा अन्‍य क्षेत्रों में भी मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है। खनन करने वाले पुलिस की सह पर जमीन को खोदकर खाई में तब्‍दील कर रहे हैं। हैरत की बात तो यह है क‍ि ग्रामीणों के मौके से ही सूचना देने के बाद भी पुलिस इन खनन माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। जिले के सिविल लाइंस, बिसौली, कुंवरगांव, कादरचौक, उझानी, सहसवान क्षेत्र में यह अवैध धंधा जोरों पर है।

प्‍लाट पर भराव की परमीशन, मगर खोद रहे पूरे-पूरे जंगल 

खनन माफिया प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए खनन अधिकारी के यहां से महज प्‍लाट पर भराव डलवाने के नाम पर परमीशन ले लेते हैं। परमीशन का यह रास्‍ता खुद ही पुलिस बताती है। इसी परमीशन के सहारे वह पूरे के पूरे जंगल खोद रहे हैं।  

Advertisment
Advertisment