Advertisment

Badaun: परिषदीय स्‍कूल के तीन छात्रों ने छात्रवृत्ति परीक्षा में हासिल की बेहतर रैंक, स्‍कूल प्रबंधन ने किया पुरस्‍कृत

बदायूं: कुंवरगांव इलाके के गांव फरीदपुर चकोलर के परिषदीय स्‍कूल में तीन छात्रों ने छात्रवृत्ति परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल की है। स्‍कूल का मान बढाने वाले इन छात्रों को स्‍कूल प्रबंधन की ओर से सम्‍मानित किया गया। उनके बेहतर भविष्‍य की कामना की गई।

author-image
Manoj Verma
फोटो

चकोलर स्‍कूल में छात्रों को सम्‍मानित करतीं प्रधानाचार्या Photograph: (self)

Badaun: परिषदीय स्‍कूल के तीन छात्रों ने छात्रवृत्ति परीक्षा में हासिल की बेहतर रैंक, स्‍कूल प्रबंधन ने किया पुरस्‍कृत 

बदायूं, बाईवीएन नेटवर्क 

 कुंवरगांव क्षेत्र के गांव फरीदपुर चकोलर के परिषदीय स्‍कूल में तीन छात्रों ने छात्रवृत्ति परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल की है। स्‍कूल का मान बढाने वाले इन छात्रों को स्‍कूल प्रबंधन की ओर से सम्‍मानित किया गया। उनके बेहतर भविष्‍य की कामना की गई। परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल करने पर छात्रों के परिजनों में भी हर्ष की लहर है। 

दस नवंबर को हुई थी परीक्षा 

 बीते साल दस नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया था। राष्‍ट्रीय आय एवं योग्‍यता आधारित परीक्षा में तमाम स्‍कूलोें के छात्र शामिल हुए थे जिसमें चकोलर परिषदीय स्‍कूल के तीन छात्रों को सफलता मिली।  अब उनको इंटरमीडिएट तक हर साल बारह हजार रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इसके साथ ही अन्‍य सरकारी सुविधाओं का लाभ भी उनकी योग्‍यता के आधार पर मिलेगा। 

इन छात्रों ने हासिल किया मुकाम

सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फरीदपुर चकोलर के  कक्षा 8 के तीन छात्र दिव्यांश बाबू ने 24वीं ,रोहित कुमार ने 26वीं व हरीश बाबू ने 27वीं रैंक हासिल की। परीक्षा परिणाम आने के बाद स्‍कूल में हर्ष की लहर दौड गई। इसके बाद सभी शिक्षकों ने उनके माता पिता को बुलाकर मिष्‍ठान वितरण किया। प्रधानाध्यापिका इंदू सक्‍सेना ने सभी होनहार छात्रों को सम्‍मानित किया। 

Advertisment
Advertisment