Advertisment

Badaun: कछला गंगा घाट पर स्‍नान करने आए मथुरा के दो किशोर डूबे, एक को बचाया

बदायूं के कछला गंगा घाट पर स्‍नान करने आए मथुरा के दो किशोर डूब गए। चीख-पुकार पहुंचे गोताखोरों ने एक को बचा लिया, जबकि दूसरे का पता नहीं चला। पुलिस स्‍थानीय गोताखोरों ने गंगा में डूबे दूसरे किशोर की तलाश करा रही है।

author-image
Manoj Verma
फोटो

गंगा में डूबे किशोर को तलाशते गोताखोर Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के कछला गंगा घाट पर स्‍नान करने आए मथुरा के दो किशोर डूब गए। चीख-पुकार पहुंचे गोताखोरों ने एक को बचा लिया, जबकि दूसरे का पता नहीं चला। पुलिस स्‍थानीय गोताखोरों ने गंगा में डूबे दूसरे किशोर की तलाश करा रही है। हादसे के बाद गंगा में डूबे किशोर के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। उन्‍हें अनहोनी की आशंका सता रही है। 

शनिवार को मथुरा जिले के गांव छत्‍तीसरा निवासी 16 वर्षीय मयंक पुत्र इंद्रभान गांव के ही 17 वर्षीय गर्व पुत्र वीरेंद्र तिवारी के साथ गंगा स्‍नान करने आए थे। दोनों दोपहर करीब तीन बजे गंगा में स्‍नान कर रहे थे। इसी दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए। चीख-पुकार पर आसपास के लोगों ने गोताखोरों को सूचना दी तो गोताखोर गंगा में कूद गए। गोताखोरों ने गर्व को बचा लिया। मगर, मयंक का कोई पता नहीं चलाा। शाम तक गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। 

परिवार के साथ गंगा स्‍नान करने आए थे मयंक और गर्व  

शनिवार को मयंक और गर्व दोनों परिवार केसाथ ही गंगा स्‍नान करने आए थे। चूंकि दोनों सहपाठी थे इ‍सलिए दोनों के बीच गहरी दोस्‍ती थी। परिवार वालों को नहीं मालूम था कि दोनों गंगा में डूब जाएंगे। गर्व के मिलने के बाद उसके परिजनों में जहां राहत है तो मयंक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Advertisment
Advertisment