/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/YhvhgipR8BGlHftMcJsx.jpeg)
ककराला के बीच बाजार में युवक को लाठी से पीटता कार्यकर्ता Photograph: (self)
बदायूं के ककराला में भाजपा नेता ने बीच बाजार दबंगई दिखाते हुए एक युवक को जमकर लाठी-डंडों से पीटा। बीच बाजार में की गई दबंगई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, पीडित ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। घटना के बाद पुलिस की भी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
ककराला निवासी मोहम्मद असलम खुद को भाजपा का वरिष्ठ नेता बताता है। बुधवार को वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि बीच बाजार किस तरह से असलम ककराला के ही रहने वाले युसुफ अब्दुल्लाह को लाठी डंडों से दौडाकर पीट रहा है। युसुफ अब्दुल्लाह रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन दबंग उसकी एक नहीं सुन रहा है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दो बार चेयरमैनी का चुनाव लड चुका है असलम
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/GuXKwyui1WrBd0NSMh35.jpeg)
ककराला में दबंगई दिखाकर युवक को पीटने वाला असलम दो बार चेयरमैनी का चुनाव भी लड चुका है। भाजपा के कई कार्यक्रमों में उसको पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के इर्द गिर्द देखा जा सकता है।
पुलिस चौकी से लेकर अलापुर थाने तक हनक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/zun1XrWrULzWnKaiJ6es.jpeg)
होर्डिंग्स पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो छपवाकर दिखाता है रौब
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/lqzasU7gynewAMwa1sDO.jpeg)
जमीन बेचने से मना करने पर किया था युसुफ पर हमला
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/F1gUAb3vtOSh0312CnYV.jpeg)

ककराला के रहने वाले युसुफ अब्दुल्लाह के परिजनों के पास काफी महंगी जमीन है। युसुफ का आरोप है कि इसी जमीन को भाजपा नेता हथियाने के चक्कर में है। उसने कई बार औने-पौने दामों में जमीन बेचने की बात कही, लेकिन उसने जमीन बेचने से इन्कार कर दिया। इसी से आक्रोशित होकर उसने बीच बाजार हमला बोल दिया।
पीडित ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर की कार्रवाई की मांग
भाजपा नेता की पिटाई से पीडित युसुफ ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग की है। उसने अपनी और परिवार की जान को भी खतरा बताया है। इसी के साथ बुधवार को दोपहर के समय उसने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई। उसने बताया कि घटना के बाद वह पुलिस चौकी और अलापुर थाने पर गया था, जहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। भाजपा नेता के प्रभाव के चलते स्थानीय पुलिस उसपर कार्रवाई नहीं कर रही है।