Advertisment

Badaun: में भाजपा नेता की गुंडई, युवक को बीच बाजार पीटा, वीडियो वायरल

बदायूं के ककराला में भाजपा नेता ने बीच बाजार दबंगई दिखाते हुए एक युवक को जमकर लाठी-डंडों से पीटा। बीच बाजार में की गई दबंगई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, पीडित ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। घटना के बाद पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं

author-image
Manoj Verma
एडिट
फोटो

ककराला के बीच बाजार में युवक को लाठी से पीटता कार्यकर्ता Photograph: (self)

बदायूं के ककराला में  भाजपा नेता ने बीच बाजार दबंगई दिखाते हुए एक युवक को जमकर लाठी-डंडों से पीटा। बीच बाजार में की गई दबंगई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, पीडित ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। घटना के बाद पुलिस की भी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। 

ककराला निवासी मोहम्‍मद असलम खुद को भाजपा का वरिष्‍ठ नेता बताता है। बुधवार को वायरल वीडियो में स्‍पष्‍ट रूप से दिख रहा है क‍ि बीच बाजार किस तरह से असलम ककराला के ही रहने वाले युसुफ अब्‍दुल्‍लाह को लाठी डंडों से दौडाकर पीट रहा है। युसुफ अब्‍दुल्‍लाह रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन दबंग उसकी एक नहीं सुन रहा है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दो बार चेयरमैनी का चुनाव लड चुका है असलम 

फोटो
भाजपा नेता असलम की ओर से लगवाए गए होर्डिंग्‍स का फाइल फोटो Photograph: (self)

 ककराला में दबंगई दिखाकर युवक को पीटने वाला असलम दो बार चेयरमैनी का चुनाव भी लड चुका है। भाजपा के कई कार्यक्रमों में उसको पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के इर्द गिर्द देखा जा सकता है। 

पुलिस चौकी से लेकर अलापुर थाने तक हनक 

Advertisment
फोटो
एमएलसी बागीश पाठक के साथ असलम Photograph: (self)

होर्डिंग्‍स पर पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ फोटो छपवाकर दिखाता है रौब 

फोटो
नगर निकाय चुनाव के दौरान प्रचार करते हुए असलम का फाइल फोटो Photograph: (self)

जमीन बेचने से मना करने पर किया था युसुफ पर हमला 

Advertisment
फोटो
नगर निकाय चुनाव के दौरान लगे भाजपा नेता के होर्डिंग्‍स का फाइल फोटो Photograph: (self)

My alt text
भाजपा नेता असलम की ओर से लगवाए गए होर्डिंग्‍स का फाइल फोटो Photograph: (self)

 ककराला के रहने वाले युसुफ अब्‍दुल्‍लाह के परिजनों के पास काफी महंगी जमीन है। युसुफ का आरोप है क‍ि इसी जमीन को भाजपा नेता हथियाने के चक्‍कर में है। उसने कई बार औने-पौने दामों में जमीन बेचने की बात कही, लेकिन उसने जमीन बेचने से इन्‍कार कर दिया। इसी से आक्रोशित होकर उसने बीच बाजार हमला बोल दिया। 

पीडित ने फेसबुक पर पोस्‍ट शेयर कर की कार्रवाई की मांग 

Advertisment

भाजपा नेता की पिटाई से पीडित युसुफ ने अपनी फेसबुक पर पोस्‍ट शेयर करते हुए भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग की है। उसने अपनी और परिवार की जान को भी खतरा बताया है। इसी के साथ बुधवार को दोपहर के समय उसने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई। उसने बताया कि घटना के बाद वह पुलिस चौकी और अलापुर थाने पर गया था, जहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। भाजपा नेता के प्रभाव के चलते स्‍थानीय पुलिस उसपर कार्रवाई नहीं कर रही है। 

Advertisment
Advertisment