Advertisment

Budaun: फर्जी बैनामा कराने आई महिला को रजिस्‍ट्रार ने पकडा, हैरत में रजिस्‍ट्री कार्यालय

बदायूं की रजिस्‍ट्री कार्यालय में उस वक्‍त सभी हैरत में आ गए, जब फर्जी तरीके से लिखा लिखाया बैनामा कराने के लिए एक महिला आई। रजिस्‍ट्रार ने उस फर्जीवाडे को पकड लिया। पकडे जाने के बाद शातिर महिला ने बेहोशी का ड्रामा किया

author-image
Manoj Verma
फोटो

सब रजिस्‍ट्रार एचएम वसीम Photograph: (Self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं के रजिस्‍ट्री कार्यालय में उस वक्‍त सभी हैरत में आ गए, जब फर्जी तरीके से लिखा लिखाया बैनामा कराने के लिए एक महिला आई। रजिस्‍ट्रार ने उस फर्जीवाडे को पकड लिया। पकडे जाने के बाद शातिर महिला ने बेहोशी का ड्रामा शुरू कर दिया। इस दौरान रजिस्‍ट्री कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा। मामला उजागर होने के बाद फर्जी बैनामा लिखने वाले प्रलेखक भी अपने आपको बचाने में जुटे हुए हैं। अब तक यह पहला मामला है जो रजिस्‍ट्रार की सूझबूझ के चलते खुला है। 

यह था मामला 

उझानी क्षेत्र के लालूपुर नगरिया में काफी महंगी जमीन है। यह‍ जमीन बस्‍ती के बीच है और उसपर खेती भी हो रही है। इस जमीन का सौदा उझानी के ही रहने वाले कुछ लोगों ने किया। जालसाजी के तहत उझानी की रहने वाली महिला सबीना को उस जमीन का हकदार बताया। गुरूवार को क्रेता और विक्रेता दोनों पक्ष इकट्ठे हुए। इसके बाद दो प्रलेखक ने उस बैनामे को लिखा और सबीना को विक्रेता बना दिया। जमीन की कीमत भी बहुत कम आंकी गई। बैनामा तैयार होने के बाद जैसे ही सब रजिस्‍ट्रार सेकेंड एचएम वसीम के पास पहुंचा तो उन्‍होंने विक्रेता बनी सबीना को बयान के लिए बुलाया। उन्‍हें सबीना की हालत और जमीन की कीमत देखकर संदेह हुआ। इसके बाद उन्‍होंने सबीना के बयान लिए तो वह सकपका गई। इतना होते ही सब रजिस्‍ट्रार ने मामला पकड लिया। मामला पकड में आने के बाद महिला ने बेहोशी का ड्रामा शुरू कर दिया। इसके बाद रजिस्‍ट्री कार्यालय में खबर फैली तो सभी हैरत में पड गए। फर्जी बैनामे की पुष्टि होने के बाद सब रजिस्‍ट्रार ने इसकी सूचना वरिष्‍ठ अधिकारियों को दी। 

मामला उजागर होने के बाद अपने केबिन से भागे प्रलेखक 

फोटो
फर्जी बैनामा कराने वाली महिला का फाइल फोटो

फर्जी बैनामा पकडे जाने के बाद बैनामा कराने आए क्रेता और गवाह बनने वाले लोग भाग निकले। इसके बाद प्रलेखक भी मौके का फायदा उठाते हुए अपने केबिन से भागे। हालांकि उनपर कार्रवाई की बात कही जा रही है। सब रजिस्‍ट्रार सेकेेंंड का कहना है क‍ि सूझबूझ के चलते फर्जी बैनामा पकडा गया है। इसमें जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

Advertisment
Advertisment