बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में सक्रिय गोतस्करों ने गोवंशीयों की हत्या कर उनके अवशेष फेंक दिए। गोमांस लेकर तस्कर भाग गए। खेतो में गोवंशीयों के अवशेष देख हिंदू संगठनों ने हंगामा किया। पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है। इधर, घटना के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश बढता जा रहा है।
शनिवार की रात बिनावर थाना क्षेत्र के गांव ब्योर के जंगल में तस्करों ने कई गोवंशीयों का वध किया। गोवंशीयों की हत्या कर तस्कर उनका मांस वाहन में भरकर ले गए। रविवार की सुबह ग्रामीण खेतों की ओर निकले तो जंगल में गोवंशीयों के अवशेष देख उनके होश उड गए। इसकी सूचना किसी तरह से हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की।
हरकत में बिनावर पुलिस, जमीन में दफन कराए अवशेष
गोकशी की घटना के बाद बिनावर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस की कार्यशैली पर भी स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने सवालिया निशान लगाए। मामला तूल न पकडे इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। पुलिस गांव वालों को समझाकर अवशेष जमीन में दफन करा दिए। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार कर लेगी। हालांकि घटना के बाद चारों ओर आक्रोश है।