Advertisment

बदायूं: सिंगिंग के साथ खेल मैदान पर भी मुकाम हासिल कर रहा दातागंज का कुनाल

बदायूं के दातागंज से सटे गांव पापड का बेटा कुनाल सिंगिंग के साथ-साथ खेल मैदान पर भी बेहतर मुकाम हासिल कर रहा है। अब तक दोनों प्रतियोगिताओं में उसने कई मुकाम हासिल किए हैं। छोटे से कुनाल के सामने अच्‍छे-अच्‍छे सिंंगर फेल साबित हो रहे हैं।

author-image
Manoj Verma
फोटो

गिटार बजाता हुआ कुनाल गुप्‍ता Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

बदायूं के दातागंज से सटे गांव पापड का बेटा कुनाल गुप्‍ता सिंगिंग के साथ-साथ खेल मैदान पर भी बेहतर मुकाम हासिल कर रहा है। अब तक दोनों प्रतियोगिताओं में उसने कई मुकाम हासिल किए हैं। छोटे से कुनाल के सामने अच्‍छे-अच्‍छे सिंंगर फेल साबित हो रहे हैं। उसकी बढती लोकप्रियता के चलते अब उसको कई मंचों से बुलावा आने लगा है। 

हाईस्‍कूल में टॉप रहा था कुनाल, इंटरमीडिएट में भी रिकार्ड बनाने को तैयार 

शहर के ब्‍लूमिंगडेल में इंटरमीडिएट की पढाई कर रहे कुनाल गुप्‍ता ने स्‍थानीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपने जौहर से सभी को मात दी है तो मेरठ में हुए बॉलीबॉल में उसने सभी को धराशायी कर दिया। प्रदेश भर में बदायूं का मान बढा रहे कुनाल की कामयाबी पर सभी को गर्व है। 

बढा भाई अभिषेक दिल्‍ली में कर रहा यूपीएससी की तैयारी 

My alt text
दिल्‍ली के पार्क में बैठा कुनाल का भाई अभिषेक गुप्‍ता Photograph: (self)
Advertisment

कुनाल गुप्‍ता का बढा भाई अभिषेक गुप्‍ता भी काफी होनहार है। सीबीएसई बोर्ड से वह हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट में टॉपर रहा था। उसका सपना आईएएस बनने का है इसलिए वह दिल्‍ली यूनीवर्सिटी से अब यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। दिल्‍ली जाने से पहले अभिषेक भी अपने छोटे भाई कुनाल की पढाई के साथ-साथ खेल मैदान में काफी मदद करता था। 

टाइल्‍स व्‍यापारी हैं कुनाल के पिता 

फोटो
कुनाल के पिता टाइल्‍स व्‍यापारी अनिल गुप्‍ता Photograph: (self)

 मूलरूप से दातागंज के गांव पापड के रहने वाले कुनाल गुप्‍ता के पिता अनिल गुप्‍ता टाइल्‍स व्‍यापारी हैं। उनका दातागंज में ही कजारिया टाइल्‍स का शोरूम है। व्‍यापार के साथ-साथ समाजसेवा में भी अनिल गुप्‍ता काफी आगे रहते हैं। अपने दोनों बेटों की कामयाब राह देखकर वह गौरवांवित हैं। 

Advertisment
Advertisment