Advertisment

Budaun: उझानी में सैप्टिक टैंक के अंदर मिली युवक की लाश, ससुरालियों पर हत्‍या का आरोप

बदायूं की उझानी कोतवाली क्षेत्र में सैप्टिक टैंक के अंदर युवक की लाश मिली। मृतक के परिजनों ने उसके ससुरालीजनों पर हत्‍या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्‍टमार्टम को भेजा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है

author-image
Manoj Verma
फोटो

मृतक गौरव का फाइल फोटो Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं की उझानी कोतवाली क्षेत्र में सैप्टिक टैंक के अंदर युवक की लाश मिली। मृतक के परिजनों ने उसके ससुरालीजनों पर हत्‍या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्‍टमार्टम को भेजा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। 

उझानी के मुहल्‍ला किलाखेडा निवासी 32 वर्षीय गौरव मथुरिया पुत्र राजेंद्र तीन दिन से लापता था। रविवार की सुबह उसकी लाश नई बस्‍ती स्थित एक खाली पडे प्‍लाट के सैप्टिक टैंक में मिली। प्‍लाट स्‍वामी ने जब उसकी लाश टैंक में देखी तो उसके होश उड गए। उसने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी तो वह रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। 

पुलिस ने आसपास के लोगों से की पूछताछ 

फोटो
घटनास्‍थल पर पूछताछ करती पुलिस Photograph: (self)

 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्‍थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस की जांच भी हत्‍या की दिशा में चल रही है, हालांकि कुछ लोगों का कहना है क‍ि गौरव शराब का शौकीन थाा। मगर, वह यहां कैसे पहुंचा यह चर्चा का विषय है। 

दस साल से अलग रह रहा था गौरव  

फोटो
घटनास्‍थल पर रोते बिलखते मृतक के परिजन Photograph: (self)

 गौरव के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दस साल से अलग रह रहा था। उसकी पत्‍नी प्रीति आए दिन क्‍लेश करती थी इससे तंग आकर उन्‍होंने गौरव को अलग कर दिया था। वह तीन दिन पहले काम से घर आया था तो उसकी पत्‍नी और उसके ससुरालीजनों ने उसकी पिटाई की थी। परिजनों का कहना है क‍ि पत्‍नी प्र‍ीति के कहने पर ही उसके ससुरालीजनों ने हत्‍या कर शव टैंक में फेंका है। 

Advertisment

Advertisment
Advertisment