/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/jeS6AhetFvO00XTxFpBA.jpeg)
बिनावर थाने का फाइल फोटो Photograph: (self)
बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क
बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपती के साथ हुई लूटपाट के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है। वजह है कि लूट के शिकार दंपती बिनावर से बरेली तक सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं, लेकिन पीछा करते हुए कोई नहीं दिख रहा है इस वजह से पुलिस इस घटना में उलझ गई है।
दंपती ने बताया कि बरेली से ही कर रहे थे पीछा, लेकिन सीसीटीवी में कुछ नहीं, उलझी पुलिस
बिनावर थाना क्षेत्र में दिन दहाडे हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने लूट के शिकार दंपती से घटनाक्रम पूछा तो दंपती ने बताया था कि लूटपाट करने वाले बरेली से ही पीछा कर रहे थे। उन्होंने पहले रामगंगा इसके बाद देवचरा और भमोरा में उनकी बाइक को ओवरटेक किया था। उन्हीं बाइक सवारों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने समझ लिया कि आसानी से वर्कआउट हो जाएगा। इसके बाद चार टीमों का गठन हुआ और बिनावर से लेकर बरेली तक के सीसीटीवी खंगाले गए,ृ जहां दंपती तो दिख रहे हैं, लेकिन उनका पीछा करने वाला कोई नहीं है। इस वजह से पुलिस घटना के खुलासे में खाली हाथ है।
असलहा के दम पर की गई थी लूटपाट
बीते शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सहोरा निवासी सरजन पुत्र मनोहर लाल अपनी पत्नी मीना को बरेली स्थित उसके मायके से बुलाकर ला रहा था। इसी दौरान रास्ते से ही बदमाश उसके पीछे लग गए। बदमाशों ने बिनावर थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद और घटपुरी के बीच उनकी बाइक को ओवरटेक कर असलहा दिखाकर उनकी बाइक को रुकवा लिया। इसके बाद दंपती से मारपीट कर सोने और चांदी के जेवरात लूटकर भाग गए।