Advertisment

Cricket: क्रिकेट में धुरंधरों के छक्‍के छुडा रहा बदायूं का उमराज, भाई अबूजर भी तेज बॉलिंग से रच रहा इतिहास

खेल जगत में बदायूं के रहने वाले उमराज और अबूजर छोटे पिच पर मुकाम हासिल कर रहे हैं। वह छोटी उम्र में ही अच्‍छे-अच्‍छों के छक्‍के छुडा रहे हैं। जल्‍द ही उनका चयन अंडर 19 टीम में होने वाला है। इसकी तैयारी उनके कोच ने पूरी कर ली है।

author-image
Manoj Verma
फोटो

बैंगलुरू स्‍टेडियम में अभ्‍यास करने जाते उमराज Photograph: (self)

Cricket: क्रिकेट में धुरंधरों के छक्‍के छुडा रहा बदायूं का उमराज, भाई अबूजर भी तेज बॉलिंग से रच रहा इतिहास 

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

खेल जगत में बदायूं के रहने वाले उमराज और अबूजर छोटे पिच पर मुकाम हासिल कर रहे हैं। वह छोटी उम्र में ही अच्‍छे-अच्‍छों के छक्‍के छुडा रहे हैं। जल्‍द ही उनका चयन अंडर 19 टीम में होने वाला है। इसकी तैयारी उनके कोच ने पूरी कर ली है। उमराज जहां बैटिंग तो अबूजर बॉलिंग से बडे-बडों के विकेट चटका रहा है। 

बैंगलुरू में छोटे खिलाडी दोनों भाई बडा रहे बदायूं का मान 

बदायूं शहर के मुहल्‍ला नागरान के रहने वाले जूता व्‍यापारी अनवर हसन बैंगलुरू में रहते हैं। उनके जूता और चप्‍पल का बैंगलुरू में अच्‍छा काम है, कई कारखानों के मालिक अनवर हसन उर्फ बबलू भाई के दोनों छोटे बेटे अबूजर और उमराज कम उम्र में ही क्रिकेट जगत में दिलचस्‍पी रखने लगे। उन्‍होंने क्रिकेट जगत में अच्‍छा नाम कमाने की सोच के साथ ही गलियों में मैच खेलना शुरू किया। उनकी बॉलिंग और बैटि‍ंंग देखकर सभी हैरान रह जाते। दोनों बेटों ने स्‍कूल की पिच पर अपना नाम कमाया तो बबलू भाई दोनों को बैंगलुरू ले गए। वहां स्‍कूल में दाखिला दिलाने के साथ ही बैंगलुरू स्‍टेडियम में अभ्‍यास के लिए एडमिशन करा दिया। तीन साल की प्रैक्टिस में ही वह अब अच्‍छे-अच्‍छे खिलाडियों को मात देने लगे। अब बैंगलुरू के ही स्‍थानीय मैचों में वह मुकाम हासिल कर रहे हैं।    

बैंगलुरू की स्‍टेडियम में अभ्‍यास कर रहे दोनों भाई 

बैंगलुरू की स्‍टेडियम में दोनों भाई रिहर्सल कर रहे हैं। नियमित रूप से वह वहां क्रिकेट की कोचिंग ले रहे हैं। उनके कोच का दावा है क‍ि दोनों छोटे खिलाडी जल्‍द ही बडे मैदान पर दिखाई देंगे। उनकी सफलता के लिए उनके परिजन भी पढाई के साथ-साथ क्रिकेट खिलाने पर पूरा ध्‍यान दे रहे हैं। दोनों भाइयों को उनके रिश्‍तेदारों का भी सहयोग मिल रहा है। 

Advertisment
Advertisment