Advertisment

Cut off connections of defaulters: बिजली विभाग ने 60 बकायदारों के काटे कनेक्‍शन

बिजली विभाग की ओर से सहसवान क्षेत्र में बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 60 बकायदारों के बिजली कनेक्‍शन काटे गए। टीम को देखकर बकायदार हरकत में आ गए। टीम ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।

author-image
Manoj Verma
एडिट
फोटो

बिजली कनेक्‍शन काटती पावर कॉरेपोरेशन की टीम Photograph: (self)

Cut off connections of defaulters: बिजली विभाग ने 60 बकायदारों के काटे कनेक्‍शन 

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बिजली विभाग की ओर से सहसवान क्षेत्र में बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 60 बकायदारों के बिजली कनेक्‍शन काटे गए। टीम को देखकर बकायदार हरकत में आ गए। पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। क्षेत्र में चलाए गए अभियान से बकायदारों में खलबली मची रही। 

तीन लाख की हुई वसूली 

सहसवान क्षेत्र में अभियान चलाते हुए पावर कॉरपोरेशन की टीम ने तीन लाख रुपये की वसूली भी की। इसके साथ ही कई बकायदारों के बिल में सुधार भी किया गया। शनिवार को एसडीओ अभिषेक ऋषि के नेतृत्‍व में अभियान का आगाज किया गया। एसडीओ ने बताया कि 20 बिजली बिलों में त्रुटियां पाई गईं, जिन्हें संशोधित किया गया।

कटिया डालने वाले घरों से भागे 

सहसवान क्षेत्र में बकायदारों के खिलाफ अभियान चले अभियान की खबर मिलते ही बकायदारां के साथ ही कटिया डालकर बिजली चोरी करने वाले अपने घरों से भाग गए। इस दौरान काफी खलबली देखने को मिली। कुछ बकायदारों ने समय मांगा तो उनको जल्‍द बिल जमा करने की चेतावनी देते हुए उनके कनेक्‍शनों को नहीं काटा। 

टीम में यह रहे शामिल 

Advertisment

टीम में एसडीओ के अलावा जेई रजनीश चंद्र,सुनील यादव, रूमान फैजान, जितेंद्र,मुबारक अली, पप्पन,रहमान,आदि शामिल रहे। जेई ने बताया क‍ि अभियान से पहले सभी बकायदारों को उनकी ओर से नोटिस जारी किया गया था, इसके बाद भी बिल जमा न करने वालों पर यह कार्रवाई की गई है। 

Advertisment
Advertisment