Advertisment

Death: बदायूं में बीमारी से ग्रसित पुलिसकर्मी की मौत, पीलीभीत का था रहने वाला

बदायूं पुलिस लाइंस में तैनात प‍ुलिसकर्मी की बीमारी के चलते मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंपा है।

author-image
Manoj Verma
फोटो

मृतक पुलिसकर्मी पवन का फाइल फोटो Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क

बदायूं पुलिस लाइंस में तैनात प‍ुलिसकर्मी की बीमारी के चलते मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंपा है। 

मृतक आश्रित कोटे से वर्ष 2023 में लगी थी नौकरी 

बीमारी से मौत के शिकार हुए पुलिसकर्मी पवन कुमार की नौकरी मृतक आ‍श्रित कोटे से वर्ष 2023 में लगी थी। पवन कुमार मूलरूप से पीलीभीत जिले के दुनधरी का निवासी था। ट्रेनिंग के बाद से ही उसकी पोस्टिंग यहां हुई। मगर, अक्‍सर बीमार रहने की वजह से उसको पुलिस लाइंस में ही तैनात किया गया था। पुलिस लाइंंस में ही उसको आवास मिला था, जहां पर रहकर वह अपनी नौकरी कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से ज्‍यादा बीमार होने की वजह से वह बरेली, दिल्‍ली के अस्‍पतालों में इलाज करा रहा था। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। 

पीलिया और लीवर में था भयंकर इंफेक्‍शन 

पुलिसकर्मी पवन कुमार के लीवर में इंफेक्‍शन हुआ था। इसके बाद उसको काली पीलिया बन गई। काली पीलिया से ग्रसित होने के बाद वह दिल्‍ली इलाज के लिए गया था। मगर, उसका लीवर पूरी तरह से खराब होने की वजह से डॉक्‍टरों ने भी इलाज से हाथ खडे कर लिए थे। 

Advertisment
Advertisment