Advertisment

Demonstration: बदायूं में स्‍कूल और धार्मिक स्‍थलों के पास खुल गईं शराब की दुकानें, अब हो रहा जमकर विरोध

बदायूं जिले में शासनादेश को दरकिनार कर आंवटित की गईं शराब की दुकानें प्रशासन के गले की फांस बनती जा रही हैं। वजह है क‍ि स्‍कूल और धार्मिक स्‍थलों के पास दुकानों का आवंटन कर दिया गया, इसलिए विरोध हो रहा है। अब कस्‍बा गुलडिया में महिलाओं ने प्रदर्शन किया है

author-image
Manoj Verma
फोटो

नगर पंचायत गुलडिया में खोली गई शराब की दुकान बंद कराने को प्रदर्शन करतीं महिलाएं Photograph: (self)

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क 

बदायूं जिले में शासनादेश को दरकिनार कर आंवटित की गईं शराब की दुकानें प्रशासन के गले की फांस बनती जा रही हैं। वजह है क‍ि स्‍कूल और धार्मिक स्‍थलों के पास दुकानों का आवंटन कर दिया गया, इसलिए विरोध हो रहा है। अब कस्‍बा गुलडिया में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि अगर शराब की दुकान बंद नहीं की गई तो वह जिला मुख्‍यालय पर आंदोलन करेंगी। 

परिषदीय स्‍कूल और इंटर कॉलेज के पास आवंटित की गई है शराब की दुकान 

नगर पंचायत गुलडिया में शराब की भट्टी इंटर कॉलेज और प्राइमरी स्कूल के अलावा ऐतिहासिक मंदिर के पास आंवटित की गई है। इस तरह से यहां शासनादेश का खुला उल्‍लंघन आबकारी महकमे ने किया है। इसको लेकर शुक्रवार को कस्‍बे की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है क‍ि अब दुकान पर शराबियों का जमावडा लगने लगा है जिससे उनके बच्‍चों पर गलत असर पड रहा है। 

आक्रोश देख दुकान से भागे सेल्‍समैन 

शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की तो आक्रोश देख दुकान पर मौजूद दोनों सेल्‍समैन वहां से भाग निकले। इसके बाद महिलाएं काफी देर तक प्रदर्शन करती रहीं। उनका कहना है क‍ि वह इसके लिए अनिश्चितकालीन धरने पर डीएम कार्यालय पर धरना देंगी। 

शहर से लेकर देहात तक विरोध 

शहर से लेकर देहात तक कई जगह नई शराब की दुकानें खुलने का विरोध हो रहा है। अब महिलाएं खुलकर विरोध करने लगी हैं। इससे शराब कारोबारियों के होश उड गए हैं। 

Advertisment
Advertisment