/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/BBC7oN1eOArvAAt3GVXH.jpeg)
फाइल फोटो Photograph: (self)
बदायूं, बाईवीएन नेटवर्क
बदायूं में पिछले सात आठ दिन से पारा बढने की वजह से दोपहर में गर्मी पडने लगी थी। अब शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बूंदाबांदी और कुछ इलाकों में ओले पडने की वजह से अब सर्दी का अहसास शुरू हो गया है।
फरवरी में पहली बार महसूस हुई थी ज्यादा गर्मी
इस साल फरवरी माह में ज्यादा गर्मी का अहसास हुआ। पिछले साल मार्च माह के बाद जो गर्मी का अहसास हुआ था, वह इस साल फरवरी में ही होने की वजह से माना जा रहा था कि इस बार गर्मी ज्यादा पडेगी, लेकिन फरवरी के अंतिम दिन यानि शुक्रवार की रात से बूंदाबांदी के साथ ही कुछ इलाकों में ओले पडे तो यहां शनिवार की सुबह तक न्यूनतम पारा 16 डिग्री तक पहुंच गया।
उसावां क्षेत्र में पडे सर्वाधिक ओले
बदायूं जिले के उसावां क्षेत्र में शुक्रवार की आधी रात के बाद से ही ओले गिरना शुरू हो गए। तेज बारिश के साथ ही ओले गिरने से वहां मौसम में काफी बदलाव हुआ तो मौसम ने करवट लेते हुए ठंड का अहसास करा दिया। इससे लोगों को दोबारा अपने गर्म कपडे पहनने पडे।
गेहूं को फायदा, बाकी फसलों को नुकसान
बेमौसम बारिश और बूंदाबांदी के चलते आलू, सरसों, दलहन की फसलों को जहां नुकसान हुआ है, वहीं गेहूं की फसल को इससे फायदा हुआ है। इस बार कोहरा और सर्दी ज्यादा न पडने की वजह से गेहूं की फसल को नुकसान हो रहा था। गेहूं के काश्तकार भी परेशान थे, लेकिन अब इस बारिश, हल्की सर्दी और बूंदाबांदी की वजह से गेहूं के काश्तकारों के चेहरे खिल उठे हैं।
--------------
जाने बदायूं के आज खास कार्यक्रम
- डीएम की अध्यक्षता में सहसवान तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
- परिक्रमा- उघैती क्षेत्र के गांव खंडुआ में प्राचीन शिव मंदिर में यज्ञ आहूति के साथ परिक्रमा
- बिल्सी क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में भागवत कथा का आयोजन
- बिल्सी सीएचसी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- मालवीय आवास गृह पर भाकियू की पंचायत